Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डॉ. मशहूर गुलाटी लाएंगे नया शो, क्या कपिल शर्मा की होगी छुट्टी

    By मनोज वशिष्ठEdited By:
    Updated: Sun, 09 Apr 2017 09:18 AM (IST)

    कुछ दिन पहले सुनील ग्रोवर ने इंडियन आइडल 9 के फ़िनाले में भी डॉ, मशहूर गुलाटी और रिंकू भाभी बनकर एपीयरेंस दी थी।

    डॉ. मशहूर गुलाटी लाएंगे नया शो, क्या कपिल शर्मा की होगी छुट्टी

    मुंबई। द कपिल शर्मा शो के भविष्य को लेकर अभी भी असमंजस की स्थिति बनी हुई है। कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर के बीच सुलह की ख़बरों के बीच अब सुनने में ये भी आ रहा है कि सोनी टीवी सुनील ग्रोवर के साथ एक और कॉमेडी शो शुरू कर सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो चैनल कपिल शर्मा के साथ एक्सक्लूसिव टेलेंट कांट्रेक्ट अगले साल के लिए बढ़ाने के पक्ष में नहीं है। कपिल के नख़रों के चलते चैनल अब सुनील ग्रोवर में दिलचस्पी दिखा रहा है। इस पूरे मसले को लेकर जो ख़बरें आ रही हैं, उनके मुताबिक़ कपिल और सुनील के बीच हुए झगड़े के बाद होने वाली निगेटिव पब्लिसिटी से चैनल ख़फ़ा है। इस सारी कंट्रोवर्सी का असर टीआरपी पर भी पड़ा है, जिसके चलते वे कपिल के शो से हाथ खींचना चाहते हैं। 

    ये भी पढ़ें: द कपिल शर्मा शो में पैसे के लिए लौटे सुनील ग्रोवर, जानिए उनका जवाब

    ख़बरों में तो यहां तक दावा किया गया है कि चैनल सुनील ग्रोवर के साथ नए शो पर भी विचार कर रहा है। द कपिल शर्मा शो के सबसे पॉप्यूलर करेक्टर्स डॉ. मशहूर गुलाटी और रिंकू भाभी पर चैनल का राइट है। इन किरदारों में सुनील ग्रोवर जो शोज़ करते हैं, उनसे चैनल को भी हिस्सा मिलता है। डॉ. मशहूर गुलाटी और रिंकू भाभी की इसी पॉप्यूलेरिटी को देखते हुए चैनल इनके साथ नया शो ला सकता है। कुछ दिन पहले सुनील ग्रोवर ने इंडियन आइडल 9 के फ़िनाले में भी डॉ, मशहूर गुलाटी और रिंकू भाभी बनकर एपीयरेंस दी थी। 

    ये भी पढ़ें: करन पटेल ने इशारों में कपिल शर्मा को सुना दी खरी-खरी

    हालांकि इस बारे में अभी कुछ भी तय नहीं है। बताते चलें कि कुछ दिन पहले ख़बरें आई थीं कि सुनील कपिल शर्मा के शो में वापसी कर रहे हैं और नए एपिसोड शूट करने वाले हैं। सुनील अभी भी चैनल के साथ कांट्रेक्ट में हैं। अगर सुनील, कपिल के शो में वापसी नहीं करते हैं तो चैनल उनके साथ नए शो की शुरुआत कर सकता है।