सुचित्रा सेन की तबीयत में नहीं हो रहा सुधार, ममता बनर्जी मिलने पहुंचीं
बीमार चल रहीं अभिनेत्री सुचित्रा सेन की तबीयत में फिलहाल कुछ सुधार नहीं हो रहा है। उनकी हालत लगातार बिगड़ती जा रही है। यह खबर मिलने के बाद शनिवार की शाम को पांचवीं दफा मुख्यमंत्री ममता बनर्जी नर्सिग होम पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया।
कोलकाता। बीमार चल रहीं अभिनेत्री सुचित्रा सेन की तबीयत में फिलहाल कुछ सुधार नहीं हो रहा है। उनकी हालत लगातार बिगड़ती जा रही है। यह खबर मिलने के बाद शनिवार की शाम को पांचवीं दफा मुख्यमंत्री ममता बनर्जी नर्सिग होम पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया।
इससे पहले ममता बनर्जी शुक्रवार को भी नर्सिग होम पहुंची थीं। कमजोरी व सांस संबंधित परेशानियों के कारण अभी तक उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। उनके उपचार में जुटे चिकित्सकों ने शनिवार को कहा कि श्वसन तंत्र के संक्रमण से जूझ रही 82 वर्षीय अदाकारा खतरे से बाहर नहीं हैं क्योंकि श्वसन संबंधी परेशानी बनी हुयी है।
बीच में बेहतर हो रही थी सुचित्रा सेन की तबीयत
उन्होंने बताया कि भोजन की बेहद कम खुराक से वह काफी कमजोर हो गयी है। वह 23 दिसंबर से बेलव्यू नर्सिग होम में भर्ती हैं। अस्पताल की ओर से जारी एक मेडिकल बुलेटिन में कहा गया कि उनके रक्त में ऑक्सीजन की स्थिति स्थिर बनी हुई है, लेकिन इसमें भारी उतार चढ़ाव हो रहा है। वह बाहर से दी जाने वाली कृत्रिम श्वास को पहले से बेहतर ढंग से स्वीकार कर पा रही हैं।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।