Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोनू निगम के बाद अब गायिका सुचित्रा कृष्णामूर्ति को हुई अजान से तकलीफ

    अजान को लेकर सोनू निगम ने भी कुछ महीनों पहले आवाज उठाई थी।

    By Rahul soniEdited By: Updated: Tue, 25 Jul 2017 12:23 AM (IST)
    सोनू निगम के बाद अब गायिका सुचित्रा कृष्णामूर्ति को हुई अजान से तकलीफ

    रुपेशकुमार गुप्ता, मुंबई। प्रसिद्ध गायक सोनू निगम के बाद अब फिल्म अभिनेत्री और गायिका सुचित्रा कृष्णामूर्ति ने लाऊड स्पीकर के द्वारा होने वाली अजान पर आपत्ति दर्ज की है। ट्विटर पर उन्होंने ट्विट किया है और इसको लेकर अपनी वेदना प्रकट की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिल्म अभिनेत्री और गायिका सुचित्रा कृष्णामूर्ति ने ट्विटर पर लिखा है, 'आज मैं सुबह 4 बजकर 45 मिनट पर घर आई और 2 बहुत ही कर्कश और बहरा कर देने वाली आवाज सुनाई दी। इस तरह धर्म को किसी पर थोपना बेवकूफी है, इससे ज्यादा कुछ नही'। उन्होंने एक और पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा है कि वह स्वत: ब्रह्ममुहूर्त में उठ जाती हैं और स्वत: अपनी रियाज़ और योग करती हैं। मुझे मेरे भगवान की याद दिलाने या मेरे कर्तव्य की याद दिलाने के लिए सार्वजनिक लाउडस्पीकर की आवश्यकता नहीं है।' इसके अलावा उन्होंने एक और पोस्ट में लिखा है, उनका दिनभर अजान से या किसी धार्मिक गायन का विरोध नहीं है लेकिन सुबह 5 बजे सभी पड़ोसियों को उठा देना कोई सभ्यता का परिचायक नहीं है।'

    यह भी पढ़ें: धर्मेंद्र आईने से पूछा करते थे कि मैं दिलीप कुमार बन सकता हूं क्या

    गौरतलब है कि सोनू निगम ने कुछ महीनों पहले जब अजान को लेकर अपनी आवाज उठाई थी तो उनके विरुद्ध फतवा जारी हो गया था जिसके चलते उन्होंने अपना सिर भी मुंडवा लिया था।