Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'स्टूडेंट ऑफ द ईयर-2' का पोस्टर आउट, देखें टाइगर श्रॉफ का टशन

    By Hirendra JEdited By:
    Updated: Tue, 21 Nov 2017 07:19 AM (IST)

    यह भी ख़बर है कि इस फ़िल्म से चंकी पाण्डेय की बेटी अनन्या पाण्डेय अपना बॉलीवुड का सफ़र शुरू कर सकती हैं।

    'स्टूडेंट ऑफ द ईयर-2' का पोस्टर आउट, देखें टाइगर श्रॉफ का टशन

    मुंबई। करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही फ़िल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर-2' का पोस्टर रिलीज कर दिया गया है। फ़िल्म में टाइगर श्रॉफ लीड रोल में हैं। स्कूल बैग पर अपने सिर को टिकाये टाइगर श्रॉफ पूरे टशन में नज़र आ रहे हैं! पोस्टर में एडमिशन ओपन 2018 लिखा हुआ है। ज़ाहिर है फ़िल्म अगले साल रिलीज होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, बहुत दिनों से साल 2012 में आई 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' के सीक्वल को लेकर ख़बरें आ रही थीं! करण जौहर के निर्देशन में बनी 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से वरुण धवन, आलिया भट्ट और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था।

    यह भी पढ़ें: तुषार कपूर ने 'इन' स्पेशल दोस्तों के साथ मनाया अपना बर्थडे, जानें किसके कहने पर वो बने पिता

    पोस्टर पर आप देख सकते हैं कि 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर-2' को पुनीत मल्होत्रा डायरेक्ट करेंगे। हालांकि, 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर-2' फ़िल्म में टाइगर श्रॉफ की हीरोइन कौन होगी यह अभी नहीं बताया गया है! इन सबके बीच लंबे समय से यह कयास लगाया जा रहा है कि टाइगर श्रॉफ के साथ इस फ़िल्म में दिशा पटानी हो सकती हैं! 

    यह भी पढ़ें: फराह ख़ान के घर हुई पार्टी में जाह्नवी कपूर, सारा अली ख़ान समेत ये स्टार्स भी पहुंचे, देखें तस्वीरें

    यह भी ख़बर है कि इस फ़िल्म से चंकी पाण्डेय की बेटी अनन्या पाण्डेय अपना बॉलीवुड का सफ़र शुरू कर सकती हैं। टाइगर श्रॉफ की बात करें तो आजकल उनके पास कई सारी फ़िल्में हैं। हाल ही में 'मुन्ना माइकल' में नज़र आये टाइगर इन दिनों  'बाग़ी 2' की शूटिंग में व्यस्त हैं!