करण जौहर 'शुद्धि' के सवालों से हुए परेशान, सलमान ने उड़ाया मजाक
सलमान खान ने जब से फिल्म 'शुद्धि' छोड़ी है, तब से ढेरों सवाल फिल्ममेकर करण जौहर से किए जा रहे हैं। आए दिन होने वाले इवेंट में जब कभी भी इस फिल्म से जुड़ा सवाल करण से पूछा जाता है तो वह असहज हो जाते हैं। अब तो स्थिति यह
मुंबई। सलमान खान ने जब से फिल्म 'शुद्धि' छोड़ी है, तब से ढेरों सवाल फिल्ममेकर करण जौहर से किए जा रहे हैं। आए दिन होने वाले इवेंट में जब कभी भी इस फिल्म से जुड़ा सवाल करण से पूछा जाता है तो वह असहज हो जाते हैं। अब तो स्थिति यह हो गई है कि इस बारे में करण बात ही नहीं करना चाहते।
'मद्रास कैफे' की अभिनेत्री लीना ने राखी सावंत से भी की ठगी
हाल ही में करण ने एक ट्रेलर लॉन्च इवेंट में हिस्सा लिया। इस मौके पर जब उनसे पूछा गया कि फिल्म 'शुद्धि' लेट क्यों हो रही है तो करण ने कहा, 'हे भगवान...हे भगवान...मैं आप सभी से कह रहा हूं कि इस बारे में सवाल करना बंद कर दीजिए।' साथ ही उन्होंने कहा, 'मैं नहीं जानता हूं कि फिल्म के साथ कौन-सी बुरी बात जुड़ गई है जो मैं इसे बना ही नहीं पा रहा हूं।'
दीपिका से विवाद पर कंगना ने निकाली जमकर भड़ास
'शुद्धि' में पहले रितिक रोशन और करीना कपूर को साइन किया गया था। बाद में सलमान खान इस फिल्म का हिस्सा बनने वाले थे। पिछले महीने करण ने घोषणा की कि फिल्म में वरुण धवन और आलिया भट्ट को फाइनल किया गया है।
'शुद्धि' पर बात करते हुए उन्होंने कहा 'मुझ पर भरोसा रखिए। मैं फिल्म का पोस्टर भी बनाऊंगा और उसे रिलीज भी करूंगा। यह झूठ नहीं है।'
जोया की तारीफ की करण जौहर ने
फिल्ममेकर करण जौहर का कहना है कि निर्देशक जोया अख्तर के पास मानवीय भावनाओं को डील करने की कुशलता है। उन्होंने जोया की फिल्म 'दिल धड़कने दो' को देखने के बाद पूरी कास्ट को बधाई दी। करण ने कहा कि इसे हर किसी ने अपने काम से एक स्पेशल फिल्म बना दिया है।
सलमान ने 'शुद्धि' को लेकर उठाई करण की खिल्ली
पिछले दिनों दुबई में हुए एक अवार्ड फंक्शन के दौरान सलमान खान ने 'शुद्धि' को लेकर करण जौहर की सबके सामने खिल्ली उठाई। सलमान ने कहा, 'मैंने करण से कहा था कि मुझे 'शुद्धि' में काम करना है। लेकिन बजट कम होने की बात कहकर उन्होंने वरुण धवन को मेरी जगह कास्ट कर लिया।' इस दौरान करण अपने मुंह पर हाथ रखकर बैठे रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।