Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    जाह्नवी की यह तस्वीर शेयर करते हुए मॉम श्री देवी ने लिखा- My Angel, आप क्या कहेंगे

    By Hirendra JEdited By:
    Updated: Thu, 03 Aug 2017 07:21 AM (IST)

    उम्मीद है श्रीदेवी भी अपनी चार्मिंग डॉटर जाह्नवी की बॉलीवुड डेब्यू करने को लेकर जल्द ही कोई ख़बर देगीं।

    जाह्नवी की यह तस्वीर शेयर करते हुए मॉम श्री देवी ने लिखा- My Angel, आप क्या कहेंगे

    मुंबई। सोशल नेटवर्किंग के जादू से चाहे आम हो या ख़ास कोई भी नहीं बचा है। बॉलीवुड सेलेब्स भी इस मंच का खुलकर इस्तेमाल करते हैं। अभी कुछ देर पहले ही श्रीदेवी ने अपनी स्टार डॉटर जाह्नवी कपूर की एक तस्वीर अपने इन्स्टाग्राम पर शेयर की है। यह तस्वीर उनके वात्सल्य भाव को बखूबी बयां करती हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह तस्वीर शेयर करते हुए श्रीदेवी ने लिखा- 'माय एंजल'। ज़ाहिर है हर मां के लिए उनकी बेटियां एक एंजल ही तो होती हैं! इस तस्वीर में जाह्नवी बहुत ही प्यारी लग रही हैं। गौरतलब है कि जाह्नवी हमेशा ख़बरों में रहती हैं और उनकी एक बड़ी फ़ैन फॉलोइंग भी है। इस तस्वीर में जाह्नवी मॉम के साथ काफी हैप्पी नज़र आ रही हैं।

    यह भी पढ़ें: बारिश की फुहारों के बीच सारा अली ख़ान की ये लेटेस्ट तस्वीरें देखी क्या आपने, यहां देखें

     

    My angel 💕

    A post shared by Sridevi Kapoor (@sridevi.kapoor) on

    मंगलवार को श्रीदेवी ने अपने पूरे परिवार के साथ एक और तस्वीर भी शेयर की थी। जिस तस्वीर में वो अपने पति और फ़िल्म निर्माता बोनी कपूर और दोनों बेटियां जाह्नवी और ख़ुशी के साथ नज़र आ रही हैं। पूरा परिवार श्रीदेवी की हालिया रिलीज़ फ़िल्म 'मॉम' के डायरेक्टर रवि उद्यावर के साथ लंच पर जुटा था।

    यह भी पढ़ें: अनुष्का शर्मा समेत ये 5 अभिनेत्रियां रही हैं इस 'बीमारी' का शिकार, देखें तस्वीरें  

     

    Family lunch joined by my favourite @raviudyawar 😊

    A post shared by Sridevi Kapoor (@sridevi.kapoor) on

    बता दें, कि सैफ़ अली ख़ान और उनकी पहली पत्नी अमृता सिंह की बेटी सारा के बॉलीवुड में डेब्यू को लेकर ख़बर आ गयी है। उम्मीद है श्रीदेवी भी अपनी चार्मिंग डॉटर जाह्नवी के बॉलीवुड डेब्यू को लेकर जल्द ही कोई  ख़बर देगीं।