Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विनोद खन्ना चार्मिंग थे, मगर अक्षय खन्ना... श्रीदेवी ने बताया, क्या है बाप-बेटे में फ़र्क

    श्रीदेवी कहती हैं कि मैं खुशनसीब हूं कि इस फ़िल्म में मुझे नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी और अक्षय खन्ना जैसे अच्छे कलाकारों के साथ काम करने का मौका मिला है।

    By मनोज वशिष्ठEdited By: Updated: Sun, 02 Jul 2017 06:54 PM (IST)
    विनोद खन्ना चार्मिंग थे, मगर अक्षय खन्ना... श्रीदेवी ने बताया, क्या है बाप-बेटे में फ़र्क

    अनुप्रिया वर्मा, मुंबई। श्रीदेवी उन अभिनेत्रियों में से एक हैं, जिन्होंने विनोद खन्ना और अक्षय खन्ना दोनों के साथ काम किया है। विनोद खन्ना के साथ श्रीदेवी ने फिल्म 'चांदनी' में अभिनय किया और अक्षय खन्ना के साथ फ़िल्म 'मॉम' में नज़र आएंगी। श्रीदेवी कहती हैं कि इसमें कोई शक़ नहीं है कि अक्षय में विनोद जी की काफ़ी झलक नज़र आती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    श्रीदेवी का मानना है कि विनोद खन्ना की तरह ही अक्षय काफी चार्मिंग हैं। दोनों में एक ख़ास ताज़गी नज़र आती है।लेकिन श्रीदेवी स्वीकारती हैं कि विनोद खन्ना और अक्षय एक्टर के रूप में बिल्कुल अलग हैं और यह अच्छी बात है, क्योंकि एक्टर को पहचान हमेशा अलग ही होनी चाहिए। यह अच्छी बात है कि माता-पिता अगर एक्टर हैं भी, तो उनकी झलक उनके अभिनय में नहीं आनी चाहिए। तभी आपकी अलग पहचान बना पाना संभव होता है। श्रीदेवी अक्षय के बारे में कहती हैं कि वह गंभीर भले हों, लेकिन अभिनय करते हुए वह काफी स्पॉनटेनियस हैं।

    यह भी पढ़ें: बचपन में ब्लैंक टाइप के थे रणबीर कपूर, सांप भी आ जाये तो आवाज़ नहीं निकली थी

    श्रीदेवी कहती हैं कि मैं खुशनसीब हूं कि इस फ़िल्म में मुझे नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी और अक्षय खन्ना जैसे अच्छे कलाकारों के साथ काम करने का मौका मिला है। यह मेरे लिए सीखने की बात है। श्रीदेवी ने अब तक 300 फ़िल्मों में काम किया है और उन्होंने 50 साल का सफ़र पूरा किया है। 'मॉम' 7 जुलाई को रिलीज़ होगी।