आइला...आलिया बड़ी चालबाज़: श्रीदेवी को ऐसा क्यों लगता है
अब वाकई यह देखना दिलचस्प होगा कि अगर कोई चालबाज़ फिर से बनाएगा और उसमें आलिया को कास्ट किया जायेगा तो वो ये कहते हुए कैसी लगेंगी- "किसी के हाथ ना आएगी ये लड़की..."
अनुप्रिया वर्मा, मुंबई। अब आप भी सोच रहे होंगे कि ऐसा क्या हो गया कि श्रीदेवी को आलिया भट्ट अचानक चालबाज़ नज़र आने लगी हैं। तो हम आपको बता दें कि आलिया ने ऐसी कोई चालबाजी रियल लाइफ में नहीं की है बल्कि ये श्रीदेवी के फिल्म चालबाज़ से जुड़े किरदार को लेकर बात है।
दरअसल, हाल ही में जब श्रीदेवी से पूछा गया कि उनकी फिल्मों के किरदार को आज के दौर की कौन सी अभिनेत्री भलिभांति निभा सकती है, तो इस पर श्रीदेवी ने जवाब दिया कि उन्हें लगता है कि आलिया भट्ट चालबाज़ वाले किरदार में बखूबी जचेंगी। श्रीदेवी को लगता है कि आज के दौर की अभिनेत्रियों में आलिया ही उनके चालबाज़ वाला डबल रोल बेहतर कर सकती हैं। श्रीदेवी को लगता है कि आलिया नेचुरल एक्ट्रेस हैं और वह काफी स्पॉनटेनियस भी हैं। इसलिए वह चाहती हैं कि अगर कभी इस फिल्म का रीमेक बने तो आलिया भट्ट को ही लीड रोल में कास्ट करने के लिए सोचा जाय। यह पहली बार नहीं है, जब किसी पुरानी अभिनेत्री ने आलिया को अपनी राइट च्वॉयस माना है। इससे पहले शर्मिला टैगोर ने भी कहा है कि अगर कभी उन पर बायोपिक बने तो उन्हें लगता है कि आलिया उनका किरदार बख़ूबी निभा सकती हैं।
यह भी पढ़ें:तो क्या अक्षय की गोल्ड में बांग्ला बाला के रूप में ही दिखेंगी मौनी रॉय
अब वाकई यह देखना दिलचस्प होगा कि अगर कोई चालबाज़ फिर से बनाएगा और उसमें आलिया को कास्ट किया जायेगा तो वो ये कहते हुए कैसी लगेंगी- "किसी के हाथ ना आएगी ये लड़की..."
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।