श्रुति हसन का पीछा करने वाला गिरफ्तार
पुलिस ने बॉलीवुड अभिनेत्री व कमल हासन की बेटी श्रुति हासन का पीछा करने व उनके बांद्रा स्थित घर में घुसने की कोशिश करने वाले स्पॉट ब्वॉय को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान अशोक शंकर तिरमुखे (45) के रूप में हुई है। उसे धारावी इलाके से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बताया कि आरोपी फिल्म सिट
मुंबई। पुलिस ने बॉलीवुड अभिनेत्री व कमल हासन की बेटी श्रुति हसन का पीछा करने व उनके बांद्रा स्थित घर में घुसने की कोशिश करने वाले स्पॉट ब्वॉय को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया।
श्रुति हसन की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
आरोपी की पहचान अशोक शंकर तिरमुखे (45) के रूप में हुई है। उसे धारावी इलाके से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बताया कि आरोपी फिल्म सिटी में स्पॉट ब्वॉय है।
पुलिस के अनुसार आरोपी ने पूछताछ के दौरान बताया कि वह अभिनेत्री के घर पर अपने भाई के लिए नौकरी मांगने गया था, लेकिन उसे देखकर अभिनेत्री डर गई और दरवाजा बंद कर लिया।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।