Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अखिलेश ने माधुरी से किया किनारा, डेढ़ इश्किया का लखनऊ प्रीमियर रद्द

    By Edited By:
    Updated: Sat, 11 Jan 2014 05:12 PM (IST)

    सैफई महोत्सव की स्टार नाइट पर करोड़ों रुपये लुटाकर मीडिया और विपक्ष के तीखे वार झेल रही उत्तर प्रदेश सरकार ने इससे कुछ सीख ली है। जी हां खबर है कि शुक्रवार को लखनऊ में रिलीज होने वाली माधुरी की फिल्म 'डेढ़ इश्किया' का प्रीमियर रद्द कर दिया गया है।

    लखनऊ। सैफई महोत्सव की स्टार नाइट पर करोड़ों रुपये लुटाकर मीडिया और विपक्ष के तीखे वार झेल रही उत्तर प्रदेश सरकार ने इससे कुछ सीख ली है। जी हां खबर है कि शुक्रवार को लखनऊ में रिलीज होने वाली माधुरी की फिल्म 'डेढ़ इश्किया' का प्रीमियर रद्द कर दिया गया है। इस प्रीमियर में सूबे के मुख्यमंत्री अखिलेश भी शरीक होने वाले थे, लेकिन अब उन्होंने माधुरी की फिल्म देखने से साफ मना कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिर्फ एक क्लिक करके डेढ़ इश्किया का रिव्यू पढ़ें

    गौरतलब है कि सैफई महोत्सव में माधुरी के शानदार प्रदर्शन के बाद अखिलेश यादव ने कहा था कि वे माधुरी के साथ बैठकर ये फिल्म देखेंगे, लेकिन इसी महोत्सव के स्टार कास्ट पर खर्च की गई राशि को लेकर सूबे की सरकार विवादों के घेरे में आ गई है। उनकी जबरदस्त फजीहत हुई है। ऐसे में उनके प्रीमियर पर न जाने की वजह से प्रीमियर रद्द किया गया।

    धक धक गर्ल माधुरी दीक्षित, अरशद वारसी, नसीरुद्दीन शाह व हुमा कुरैशी की स्टार कास्ट वाली इस फिल्म को अनुदान के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार ने एक करोड़ रुपये दिए हैं। विशाल भारद्वाज की इस फिल्म के निर्देशक अभिषेक चौबे हैं।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर