Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रणवीर सिंह ने लड़की के साथ की ऐसी हरकत, सिद्धार्थ ने सुनाई खरी-खोटी!

    रणवीर पर भले ही सेक्सिस्ट होने के आरोप लगाए जाएं, लेकिन अब यही उनकी यूएसपी बन चुकी है। बॉलीवुड के रणवीर पहले ऐसे एक्टर हैं, जिसने कंडोम का विज्ञापन किया हो।

    By Manoj KumarEdited By: Updated: Fri, 25 Nov 2016 08:13 AM (IST)

    मुंबई। रणवीर सिंह बॉलीवुड की यंग जनरेशन में सबसे बोल्ड एक्टर कहे जा सकते हैं। ख़ासकर तब, जबकि बात सेक्स और फ़ीेमेल की आती हो। अपनी भावनाओं को ज़ाहिर करने में रणवीर ज़रा भी नहीं हिचकिचाते, फिर चाहे फ़िल्म हो या कोई विज्ञापन। रणवीर का ऐसा ही एक विज्ञापन साउथ सिनेमा के माने-माने एक्टर सिद्धार्थ को बहुत अखर रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, आजकल मेट्रो सिटीज़ में एक ब्रांड के होर्डिंग्स लगे दिखाई दे रहे हैं। इन होर्डिंग्स पर रणवीर सिंह मिनी ड्रेस पहने एक लड़की को अपने कंधों पर उठाकर ले जाते हुए विंक कर रहे हैं। लड़की भी इस पोजिशन में खिलखिला रही है। विज्ञापन की टैग लाइन है- Don't Hold Back. Take Your Work At Home. यानि रुको मत, अपना काम घर ले जाओ।

    इमरान हाशमी की हीरोइन बिग बॉस के घर में लेगी वाइल्ड कार्ड एंट्री

    इस विज्ञापन को शेयर करके सिद्धार्थ ने लिखा है- देश में वर्कप्लेस पर महिलाओं के अधिकारों में नई गिरावट। आख़िर वे सोच क्या रहे हैं?

    नोटों की किल्लत के बीच अक्षय कुमार ने यहां बांटे हज़ारों के नोट

    आपको बता दें कि सिद्धार्थ ने राकेश ओमप्रकाश मेहरा की फ़िल्म 'रंग दे बसंती' से हिंदी सिनेमा में डेब्यू किया था। इस फ़िल्म में वो क्रांतिकारी विचार रखने वाले यूथ बने थे। जहां तक रणवीर सिंह की बात है तो उनका हर 'लो' एक नया 'हाई' होता है।

    मौक़ा मिलते ही सेलिब्रटीज़ करने लगते हैं ये गंदा काम

    बेफिक्रे रणवीर पर भले ही सेक्सिस्ट होने के आरोप लगाए जाएं, लेकिन अब यही उनकी यूएसपी बन चुकी है। बॉलीवुड के रणवीर पहले ऐसे एक्टर हैं, जिसने कंडोम का विज्ञापन किया हो।