Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कम टीआरपी के चलते बंद होगा ये टीवी सीरियल

    हाल ही में लॉन्च हुआ टीवी शो 'इत्ती सी खुशी' 2 जनवरी को दर्शकों से अलविदा कहने वाला है।

    By rohitEdited By: Updated: Tue, 09 Dec 2014 01:52 PM (IST)

    मुंबई। हाल ही में लॉन्च हुआ टीवी शो 'इत्ती सी खुशी' 2 जनवरी को दर्शकों से अलविदा कहने वाला है।

    राजन शाही द्वारा निर्मित शो एक अलग कॉन्सेप्ट लेकर आया था जो कि 12 साल बाद कोमा से बाहर आई एक लड़की के बारे में हैं। यह शो एक गेम चेंजर साबित हुआ था लेकिन दुख की बात है कि चैनल ने लो टीआरपी की वजह से इसे बंद करने का फैसला किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सूत्र ने बताया 'कई सब-प्लॉट में बदलावा के बाद भी यह शो इम्प्रेस नहीं कर पाया। टीम ने इस बारे में जानकारी दी है और शूटिंग 25 दिसंबर को पूरी कर ली जाएगी।'

    शो के बंद होने से कास्ट काफी निराश है। अनुज ने कहा 'हां, मैं बहुत निराश हूं क्योंकि शो में अभी बहुत कुछ गुंजाइश थी। मुझे लगता है कि चैनल को कुछ और समय देना चाहिए ताकि लोगों का मन बदले। यह वाकई दुख की बात है कि इतने अच्छे शो को इस परिस्थिति का सामना करना पड़ रहा है।'

    देखिए: रैंप पर टूटकर गिरी मॉडल की ड्रेस

    पढ़ें: सच हो सकता है आमिर, सलमान और शाहरुख को एक फिल्म में देखने का सपना