Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    'पैड पूजा' की पहली तस्वीर: अक्षय कुमार की इस फिल्म से अब हॉलीवुड कनेक्शन

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Thu, 16 Nov 2017 12:10 PM (IST)

    पैडमैन पहले इस कारण भी चर्चा में रही थी कि क्योंकि इस तरह की खबरें थी कि अगले साल 25 जनवरी को रजनीकांत स्टारर 2. 0 भी रिलीज़ होगी, जिसमें अक्षय कुमार भी हैं।

    'पैड पूजा' की पहली तस्वीर: अक्षय कुमार की इस फिल्म से अब हॉलीवुड कनेक्शन

    मुंबई। अक्षय कुमार की पैडमैन अगले साल के शुभारंभ की सबसे बड़ी तस्वीर होगी। सस्ते और सुरक्षित सेनेटरी नैपकिन बनाने वाले की सच्ची कहानी पर आधारित फिल्म पैडमैन के साथ अब हॉलीवुड की सोनी पिक्चर्स ने भी गठजोड़ कर लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अक्षय कुमार की आर बाल्की निर्देशित पैडमैन अगले साल गणतंत्र दिवस के मौके पर 26 जनवरी 2018 को रिलीज़ होगी। सेनेटरी नैपकिंस के क्षेत्र में क्रन्तिकारी आविष्कार करने वाले अरुणाचलम मुरुगनाथम की कहानी पर बनी इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ सोनम कपूर और राधिका आप्टे हैं। राधिका और सोनम के साथ अक्षय की एक-एक तस्वीर जारी की गई है, जिसमें नैपकिन को पुष्पांजलि भी  गई है।अरुणाचलम ने ही सस्ती नैपकिन बनाने वाली मशीन बनाई, जिससे कमर्शियल पैड्स के मुकाबले एक तिहाई कीमत पर नैपकिंस बने। साल 2014 में टाइम मैगजीन ने अरुणाचलम को दुनिया के 100 सबसे प्रभावशाली लोगों में शामिल किया। इस फिल्म को लेकर नई ख़बर ये है कि सोनी पिक्चर्स ने अब पैडमैन के लिए क्रिअर्ज एंटरटेन्मेंट के साथ हाथ मिलाया है। सोनी इस फिल्म का वर्ल्ड वाइड डिस्ट्रीब्यूशन करेगा। कंपनी के अध्यक्ष सैनफोर्ड पिंच के मुताबिक अक्षय अपनी फिल्मों के जरिये सामाजिक बदलाव की तरफ कदम बढ़ा रहे हैं। अक्षय कुमार का इससे पहले क्रिअर्ज का साथ रहा है, जिन्होंने अक्षय की रुस्तम और टॉयलेट एक प्रेम कथा प्रोड्यूस किया था।

    यह भी पढ़ें:Box Office पर इस हफ़्ते तुम्हारी सुलु, विद्या की आवाज़ तो ख़नकेगी पर...सिक्के

     

    अक्षय कुमार की पैडमैन कुछ दिनों पहले इस कारण भी चर्चा में रही थी कि क्योंकि इस तरह की खबरें थी कि अगले साल 25 जनवरी को रजनीकांत स्टारर 2. 0 भी रिलीज़ होगी, जिसमें अक्षय कुमार भी हैं। बाद में अक्षय ने स्पष्ट किया कि उनकी एक साथ दो फिल्में रिलीज़ नहीं हो रही हैं। पैडमैन 26 जनवरी को आएगी।