Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    धार्मिक स्थलों पर लाउड स्पीकर से सोनू निगम को प्रॉब्लम, उठाये सवाल

    By Hirendra JEdited By:
    Updated: Mon, 17 Apr 2017 10:38 AM (IST)

    सोनू निगम के इस ट्वीट को देखें तो लगता है जैसे वो गहरी नींद में थे और मस्जिद में अजान की वजह से उनकी नींद टूट गयी..

    धार्मिक स्थलों पर लाउड स्पीकर से सोनू निगम को प्रॉब्लम, उठाये सवाल

    मुंबई। सोनू निगम काफी सेंसिटिव आर्टिस्ट हैं। गायकी के क्षेत्र में उन्होंने बहुत नाम कमाया है। कई बार विवादों में भी रहे हैं। ताज़ा मामला भी कुछ ऐसा ही है। इस बार उन्होंने धार्मिक रीति रिवाज़ों से होने वाली परेशानियों के मद्देनज़र ट्विटर पर कुछ सवाल उठाये हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोनू निगम ने ट्वीट किया है कि अगर वो मुस्ल‍िम नहीं हैं तो मस्जिद की अजान की आवाज से उनको क्यों रोज सुबह उठना पड़ता है? इसके अलावा उन्होंने यह भी पूछा है कि ऐसी धार्मिक रीतियों को जबरदस्ती ढोने का चलन इस देश में कब बंद होगा। आइये देखते हैं सोनू का ट्वीट- 

    उन्होंने इस बाबत सवाल उठाया कि जब धार्मिक स्थलों पर अजान देने के नियम बने होंगे तो ज़ाहिर है तब बिजली का आविष्कार नहीं हुआ था! आगे उन्होंने यह भी लिखा कि वह मंदिर या गुरुद्वारे के भी इस कदम को सपोर्ट नहीं करते जो बिजली के इस्तेमाल से सुबह-सुबह किसी की नींद खराब करे...उन्होंने, इस तरह के रिवाजों को गुंडागर्दी तक बता दिया है!