Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अजय देवगन की हिट फ़िल्म 'इश्क़' से इस तरह होगा 'गोलमाल अगेन' का कनेक्शन

    अमाल ने यह भी साफ़ किया कि इसे रैप का रूप नहीं दिया जाएगा। मगर कुछ एक्सपेरिमेंट ज़रूर करने की कोशिश की जाएगी। जल्द ही गाने की शूटिंग और रिकॉर्डिंग की जाएगी।

    By मनोज वशिष्ठEdited By: Updated: Sat, 08 Jul 2017 03:49 PM (IST)
    अजय देवगन की हिट फ़िल्म 'इश्क़' से इस तरह होगा 'गोलमाल अगेन' का कनेक्शन

    अनुप्रिया वर्मा, मुंबई।  बॉलीवुड में पुराने गानों को नए अंदाज़ में पेश करने की परंपरा तो पुरानी है, मगर आजकल इसकी रफ़्तार बढ़ी है। तक़रीबन हर फ़िल्म में कोई पुराना हिट गाना नए कलेवर में दिख जाता है।

    अब ख़बर है कि अजय देवगन, जूही चावला, आमिर ख़ान और काजोल पर फ़िल्माया गया 'इश्क़' फ़िल्म का गाना 'नींद चुराई मेरी किसने ओ सनम...' गोलमाल अगेन में शामिल किया जा रहा है, जिसे रोहित शेट्टी डायरेक्ट कर रहे हैं। गाने को नए तरीक़े से बनाया जा रहा है। इस गाने के नए वर्ज़न को अमाल मलिक आवाज़ देने वाले हैं। अमाल ने इस बारे में बताया, ''यह सच है कि मैं फ़िल्म में दो गाने करने जा रहा हूं, जिसमें से एक यह भी गाना है। उन्होंने यह भी कहा कि यह मेरी ज़िम्मेदारी है, मैं इसे सही तरीके़ से प्रस्तुत करूं। चूंकि यह मेरे अंकल अनु मलिक का ही कंपोज किया सांग है।''

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: Box Office- मॉम और मेहमान पर भारी स्पाइडरमैन की घर वापसी

    अमाल ने यह भी साफ़ किया कि इसे रैप का रूप नहीं दिया जाएगा। मगर कुछ एक्सपेरिमेंट ज़रूर करने की कोशिश की जाएगी। जल्द ही गाने की शूटिंग और रिकॉर्डिंग की जाएगी।