Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    OMG! सोनम ने खोला राज, एक रोल के लिए इस हद तक गुजर जाएंगी

    By Tilak RajEdited By:
    Updated: Fri, 17 Jun 2016 12:21 PM (IST)

    सोनम ने बताया कि राकेश ओम प्रकाश मेहरा और संजय लीला भंसाली ने उन्‍हें अपनी फिल्‍मों के लिए सिर मुंडवाने को कहा था।

    मुंबई। सोनम कपूर अब फिल्मों के सेलेक्शन को लेकर बहुत कॉन्शस हो गई हैं। अब वह ऐसे किरदार करने के पक्ष में हैं, जो सीधे दर्शकों के दिलों तक उतर जाएं। इसके लिए वो अपने लुक के साथ किसी भी तरह का प्रयोग करने के लिए तैयार हैं। अगर बढि़या किरदार मिले तो सोनम अपना सिर मुंडवाने के लिए भी तैयार हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'नीरजा भनोट' में सोनम के काम को काफी सराहा गया। यह ऐसी फिल्म थी, जिसे सोनम कपूर ने अपने दम पर सफलता की सीढि़यों पर चढ़ाया। अब सोनम आगे भी ऐसे ही दमदार किरदार फिल्मों में निभाना चाहती हैं। हाल ही में सोनम से एक इंटरव्यू के दौरान पूछा गया कि क्या वो किसी किरदार के लिए अपने बालों की कुर्बानी दे सकती हैं। इस पर उन्होंने कहा, 'किसी फिल्म के लिए सिर मुंडवाने में मुझे बेहद खुशी होगी। वैसे मेरे सिर का आकार बहुत अच्छा है। इसलिए मैं बिना बालों के भी बहुत अच्छी लगूंगी।'

    डीएनए की रिपोर्ट के मुताबिक, सोनम ने बताया कि राकेश ओम प्रकाश मेहरा और संजय लीला भंसाली ने उन्हें अपनी फिल्मों के लिए सिर मुंडवाने को कहा था। उन्होंने बताया, 'राकेश ओम प्रकाश मेहरा पहले फिल्म 'मिर्जाया' मेरे साथ ही बनाना चाह रहे थे। उन्होंने मुझे पूछा था कि मैं इस फिल्म के लिए अपने बाल कटवा सकती हूं, तो मैंने कहा, क्यों नहीं! वहीं संजय सर ने मुझे 'सरस्वती चंद्र' के लिए सिर मुंडवाने के लिए कहा था और मैं तैयार भी हो गई थी। लेकिन दुर्भाग्य से ये दोनों ही फिल्में मुझे नहीं मिल पाईं। लेकिन भविष्य में मौका मिले, तो मैं जरूर किसी फिल्म के लिए अपना सिर मुंडवाना चाहूंगी।'

    सोनम का कहना है कि उनके लिए बाहरी सुंदरता से ज्यादा भीतरी सुंदरता ज्यादा मायने रखती है।