Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Censorship पर सोनम कपूर का डायरेक्ट अटैक, जानिए क्या कहा

    By मनोज वशिष्ठEdited By:
    Updated: Fri, 03 Mar 2017 05:16 PM (IST)

    नीरजा में कुछ क्रिटिक्स ने उनकी अदाकारी को डाउनप्ले किया था। ऐसे क्रिटिक्स पर सोनम ने निशाना साधा, जब उनसे पूछा गया कि क्या वो अपनी फ़िल्मों में गाना गाएंगी?

    Censorship पर सोनम कपूर का डायरेक्ट अटैक, जानिए क्या कहा

     मुंबई। सोनम कपूर की जो बोल्डनेस उनके फ़ैशन में दिखती है, वही बातों में भी झलकती है। हाल ही में एक इवेंट में सोनम ने साफ़-साफ़ कहा कि समाज में सेंसरशिप की कोई जगह नहीं होनी चाहिए।

    सोनम कपूर ने बेबाक़ी से अपनी बात रखते हुए कहा- ''मैं सेंसरशिप में बिल्कुल यक़ीन नहीं करती। कोई बुर्का पहने या बिकिनी, हर किसी की अपनी पसंद है। यही बात मजहब पर भी लागू होती है, जिस तरह की ड्रेस वे पहनना चाहें, जिस सेक्सुएलिटी को अपनाना चाहें, शिक्षा को लेकर फ़ैसले और शादी करने की च्वाइस होना चाहिए। जितना आप सेंसर करेंगे, उतनी ही बग़ावत होगी।'' सोनम ने आगे कहा, ''हम लोग बड़ी डेमोक्रेसी का हिस्सा हैं, इसलिए हर किसी को अपनी मर्ज़ी से ज़िंदगी जीने की छूट होनी चाहिए।'' सोनम की पिछली फ़िल्म 'नीरजा' है, जिसमें एक्टिंग के लिए उन्हें काफी तारीफ़ें मिली थीं। हालांकि कुछ क्रिटिक्स ने उनकी अदाकारी को डाउनप्ले किया था। ऐसे क्रिटिक्स पर सोनम ने निशाना साधा, जब उनसे पूछा गया कि क्या वो अपनी फ़िल्मों में गाना गाएंगी? 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसे भी पढ़ें- पहली बार अपनी बेबी के साथ दिखे करण जौहर, जानिए कहां?

    सोनम ने इसके जवाब में कहा- ''अगर मैंने गाना शुरू कर दिया, तो सभी कहेंगे पहले तो एक्टिंग नहीं आती थी, अब गाना भी नहीं आता। इतनी मेहनत के बाद इसे सिर्फ़ 2 या 3 अवॉर्ड्स ही मिले हैं। इसलिए मैं बिल्कुल गाना नहीं गाना चाहती।'' हालांकि सोनम ने याद दिलाया कि दिल्ली 6 में उन्होंने गाया था, पर किसी को याद नहीं। 

    Photos: सोनम कपूर की ये ब्लैक आउटफिट वाली तस्वीरें हो रही हैं वायरल