Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नीरजा की बायोपिक में इस ड्रेस में नज़र आएंगी सोनम

    By Monika SharmaEdited By:
    Updated: Thu, 30 Apr 2015 09:30 AM (IST)

    बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर ने इंडियन फ्लाइट अटेंडेंट नीरजा भनोट पर बन रही बॉयोपिक की शूटिंग शुरू कर दी है। नीरजा भनोट वही बहादुर लड़की हैं जिन्हें 1986 में पैन एम फ्लाइट 73 के हाईजैक के दौरान आतंकवादियों ने उस वक्त मौत के घाट उतार दिया था जब वो यात्रियों

    मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर ने इंडियन फ्लाइट अटेंडेंट नीरजा भनोट पर बन रही बॉयोपिक की शूटिंग शुरू कर दी है। नीरजा भनोट वही बहादुर लड़की हैं जिन्हें 1986 में पैन एम फ्लाइट 73 के हाईजैक के दौरान आतंकवादियों ने उस वक्त मौत के घाट उतार दिया था जब वो यात्रियों को बचाने की कोशिश कर रही थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस एक्ट्रेस को पिता के 'सेक्स चेंज' कराने पर कोई एतराज नहीं!

    सोनम भी नीरजा के किरदार को पर्दे पर उतारने के लिए खासी उत्साहित हैं। उन्होंने हाल ही में अपने ट्विटर अकाउंट पर अपनी उस ड्रेस की तस्वीर पोस्ट की जो वो फिल्म में पहने नज़र आएंगी।

    कमाल आर खान बोले, ये फिल्म हिट हुई तो बन जाऊंगा नपुंसक

    इस तस्वीर में ब्लैक कलर का एक कोट दिख रहा है जिसपर पैन एम एयरलाइंस का मार्क है और उसके नीचे लिखा है 'एन. भनोट पर्सर।' इसके तस्वीर के साथ ही एक्ट्रेस ने ट्वीट किया, 'नीरजा, पैन एम,फ्लाइट73, टेकिंग ऑफ।'

    1986 में हुई इस आतंकवादी घटना में 20 यात्रियों की मौत हो गई थी। नीरजा को मरणोपरांत देश का सर्वोच्च सम्मान अशोका चक्र दिया गया था। देश में ये पुरस्कार पाने वाली नीरजा सबसे कम्र की इंसान थी।

    रति अग्निहोत्री को पति ने चाकू की नोंक पर धमकाया!

    comedy show banner
    comedy show banner