Move to Jagran APP

तीन पीढि़यों के अभिनेताओं के साथ नजर आएंगी सोनाक्षी

मुंबई। दो महीनों में सोनाक्षी सिन्हा की तीन फिल्में आएंगी। इनमें वह तीन पीढि़यों के अभिनेताओं के साथ दिखेंगी। पहली फिल्म अजय देवगन के साथ 'एक्शन जैक्सन' है। उसके बाद दक्षिण के सुपर स्टार रजनीकांत के साथ 'लिंगा' आएगी और फिर 2015 की शुरुआत अर्जुन कपूर एवं मनोज बाजपेयी के

By deepali groverEdited By: Published: Thu, 27 Nov 2014 12:54 PM (IST)Updated: Thu, 27 Nov 2014 01:19 PM (IST)
तीन पीढि़यों के अभिनेताओं के साथ नजर आएंगी सोनाक्षी

मुंबई। दो महीनों में सोनाक्षी सिन्हा की तीन फिल्में आएंगी। इनमें वह तीन पीढि़यों के अभिनेताओं के साथ दिखेंगी। पहली फिल्म अजय देवगन के साथ 'एक्शन जैक्सन' है। उसके बाद दक्षिण के सुपर स्टार रजनीकांत के साथ 'लिंगा' आएगी और फिर 2015 की शुरुआत अर्जुन कपूर एवं मनोज बाजपेयी के साथ आ रही 'तेवर' से होगी। तीनों के विषय और परिदृश्य अलग हैं।

loksabha election banner

सोनाक्षी सिन्हा पहले 'एक्शन जैक्सन' की बात करती हैं, 'यह प्रभु देवा की फिल्म है। बहुत ही मसालेदार, एंटरटनिंग, एक्शन पैक्ड फिल्म है। इस फिल्म में पहली बार मेरे प्रशंसक मुझे वेस्टर्न ड्रेस में देखेंगे। चार सालों से लोग पूछ रहे थे कि मैं वेस्टर्न लुक में कब आऊंगी? तो लीजिए मैं आ गई। इस बार वे सभी खुश हो जाएंगे। इस फिल्म में मेरी कॉमिक टाइमिंग परफेक्ट है। प्रभु और अजय दोनों के साथ पहले काम कर चुकी हूं। उन्हें लगा कि मैं रोल को संभाल पाऊंगी। बहुत ही फनी कैरेक्टर है मेरा। मैं ऐसी लड़की बनी हूं, जिसका लक इतना खराब रहता है कि वह हमेशा फनी सिचुएशन में फंस जाती है। प्रभु देवा की फिल्म है तो गाना एंड डांस तो है ही'।

अजय के साथ 'सन ऑफ सरदार' जैसी सफल फिल्म कर चुकी सोनाक्षी कहती हैं कि पिछली फिल्म से 'एक्शन जैक्सन' की तुलना करना उचित नहीं होगा। दोनों फिल्मों के विषय और डायरेक्टर अलग हैं। फिल्म में चुने जाने का किस्सा बताती हैं सोनाक्षी, 'प्रभु सर अजय देवगन के सामने जिक्र कर रहे थे कि उन्हें अगली फिल्म के परफेक्ट कॉमिक टाइमिंग की एक्ट्रेस चाहिए। अजय सर ने तत्काल मेरा नाम सुझाया। इस तरह कह सकती हूं कि मैं दोनों की पसंद हूं। टिवस्ट एंड टर्न हैं, लेकिन यह ऑल आउट एंटरटेनिंग फिल्म है।'

रजनीकांत के साथ आ रही 'लिंगाÓ में सोनाक्षी ने पीरियड किरदार निभाया है। वह बताती है, 'मेरे लिए बहुत खुशी की बात है कि तमिल में मेरी शुरुआत रजनी सर के साथ हो रही है। मैं उनकी फैन पहले से थी। साथ में काम करने के बाद मैं उनकी जबर्दस्त फैन हो गई हूं। कितने सरल और विनम्र हैं। 'लिंगा' की कहानी दो हिस्सों में बांटी जा सकती है। एक अभी की कहानी है और एक पांचवें दशक की कहानी है। मैं पांचवें दशक की कहानी में हूं। मेरा नाम मणि भारती है। चूंकि यह पीरियड फिल्म है, इसलिए फिल्म के प्रेम और अंतरंग दृश्य अलग तरीके से रचे गए।'

रजनीकांत ने सोनाक्षी को बताया कि वे खुद उनके पिता शत्रुघ्न सिन्हा के फैन रहे। उन्होंने करिश्माई अदाएं उसकी फिल्मों से सीखीं। सोनाक्षी बताती हैं, 'मुझे पापा के दोस्त रहे अभिनेता रजनीकांत के साथ काम करने मेें कोई दिक्कत नहीं हुई। 'लिंगा' में काम करते हुए मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा। हम दोनों में किसी ने भी असहज महसूस नहीं किया। फिल्म देखते समय पापा भी असहज महसूस नहीं करेंगे।' सोनाक्षी को यह बात बहुत अच्छी लगी कि सेट पर निर्देशक समेत टीम के सभी सदस्य मदद करने के लिए आतुर रहते थे।

अमित शर्मा की पहली फिल्म 'तेवर' को लेकर भी सोनाक्षी बहुत उत्साहित हैं। वह अमित शर्मा की तारीफ में उनकी विज्ञापन फिल्मों का उल्लेख करती हैं। वह कहती हैं, 'आप देखेंगे कि अमित शर्मा आने वाले समय में कमाल करेंगे। गूगल के रीयूनियन एड की मर्मस्पर्शी फिल्में उन्होंने बनाई थीं। जो दो मिनट में अपनी बात कह सकते हैं,वह दो घंटे में तो कमाल कर देंगे। मेरी अपेक्षा सही निकली। 'तेवर' तेलुगू में बनी 'ओक्करू' की रीमेक है। अमित ने फिल्म का भाव वहीं रखा है, लेकिन किरदार और परिवेश बदल दिया है। यह आगरा और मथुरा की कहानी हो गई है। यंग लव स्टोरी है। फिल्म के विलेन से भाग रहे लड़के-लड़की के बीच प्यार पनपता है। इस बार लड़की प्यार का एहसास पहले करती है। बाद में लड़का भी उससे प्रेम करने लगता है। फिर दोनों मिल कर विलेन का मुकाबला करते हैं।'

अर्जुन स्कूल में सोनाक्षी के सीनियर रहे थे। तब हल्की-फुल्की मुलाकात रही थी। दोनों एक-दूसरे के बार में जानते रहे। मुलाकात और साथ 'तेवर' के सेट पर हुआ। उन्होंने पूरी मेहनत और लगन के साथ यह फिल्म की है। यह फिल्म उनके लिए इसलिए भी खास है कि वे पहली बार होम प्रोडक्शन की फिल्म में काम कर रहे हैं।

सोनाक्षी संतुष्ट हैं कि उन्हें भिन्न उम्र के अभिनेताओं के साथ काम करने का मौका मिल रहा है। वह कहती हैं,'यह मेरे लिए चुनौती और अभ्यास का अवसर रहा। अर्जुन हमउम्र हैं। अजय सीनियर हैं और रजनी सर पापा के दोस्त।'

(अजय ब्रहा्रात्मज)


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.