Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोनाक्षी को मियामी में मिल गया 'डॉल्फिन', देखिए कैसे करने लगीं बातें

    मियामी में घूम रहीं सोनाक्षी सिन्‍हा को डॉल्फिन के रूप में अपना एक नया दोस्‍त मिल गया है, जिससे बातें करते हुए उन्‍होंने एक बहुत ही प्‍यारी तस्‍वीर शेयर की है।

    By Pratibha Kumari Edited By: Updated: Thu, 26 May 2016 06:56 PM (IST)

    मुंबई (जेएनएन)। बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा इन दिनों मियामी में घूम रही हैं और वहां उन्होंने अपना एक नया दोस्त भी बना लिया है। वो उनका बहुत ही प्यारा दोस्त बन गया है और उससे सोनाक्षी का इतना जुड़ाव हो गया है कि उनके बीच भावुक बातें भी होने लगी हैं। जी हां, तो सबसे पहले मिलिए सोनाक्षी के नए दोस्त से, जिसके साथ की तस्वीर उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आलिया और वरुण्ा को लगा गहरा धक्का, किसी ने तोड़ दिया उनका दिल

    Just having a very mushy conversation with my new friend Ripley at the #miamiseaquarium! #somiami #lovefl #dolphinlove #mermaid

    A photo posted by Sonakshi Sinha (@aslisona) on

    तो ये है सोनाक्षी का नया दोस्त प्यारा डॉल्फिन, जिसके साथ वो बातें करती नजर आ रही हैं। इस तस्वीर के साथ सोनाक्षी ने लिखा है, 'Just having a very mushy conversation with my new friend Ripley.'

    रितेश ने इस अजीब मैसेज के साथ शेयर किया 'बैंजो' का टीजर पोस्टर

    अब आपको भी मानना पड़ेेगा कि यूं ही सोनाक्षी बॉलीवुड का 'दबंग गर्ल' नहीं कहा जाता। वोो बहुत ही डेयरिंग हैं और उन्हें ऐसी रोमांचक चीजों में बहुत मजा आता है। खैर, अगर सोनाक्षी की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो बहुत जल्द उनकी दो फिल्में आने वाली हैं 'अकीरा' और 'फोर्स 2', जो एक्शन से भरपूर हैं और सोनाक्षी अपने एक्शन अवतार से दर्शकों को चौंकाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।

    करण जौहर के बर्थडे पर मां श्वेता के साथ चहकती दिखीं नव्या नवेली