Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक बार में एक फिल्म करके खुश हैं सोनाक्षी

    By Monika SharmaEdited By:
    Updated: Sun, 24 May 2015 01:39 PM (IST)

    इन दिनों सोनाक्षी सिन्हा बिजी हैं मुरुगदास की फिल्म ‘अकीरा’ में। ये तमिल फिल्म ‘मौनागुरु’ की रीमेक है। ओरिजिनल फिल्म नायकप्रधान थी, जबकि अकीरा नायिकाप्रधान फिल्म है। फिल्म में सोनाक्षी एक्शन करती भी नजर आएंगी। मुरुगदास इससे पहले ‘गजनी’ और ‘हॉलीडे’ जैसी सफल फिल्में दे चुके हैं। उनके साथ काम

    मुंबई। इन दिनों सोनाक्षी सिन्हा बिजी हैं मुरुगदास की फिल्म ‘अकीरा’ में। ये तमिल फिल्म ‘मौनागुरु’ की रीमेक है। ओरिजिनल फिल्म नायकप्रधान थी, जबकि अकीरा नायिकाप्रधान फिल्म है। फिल्म में सोनाक्षी एक्शन करती भी नजर आएंगी।

    'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स' का जलवा दूसरे दिन भी कायम

    मुरुगदास इससे पहले ‘गजनी’ और ‘हॉलीडे’ जैसी सफल फिल्में दे चुके हैं। उनके साथ काम करके सोनाक्षी सिन्हा बहुत उत्साहित हैं। बकौल सोनाक्षी, ‘अपनी मूल फिल्म से अलग होगी ‘अकीरा’। फिल्म नायिकाप्रधान है लिहाजा हिंदी फिल्म आडियंस को ध्यान में रख कर बनाई जाएगी। मुरुगदास सर ने मुझे बता दिया था कि मूल फिल्म हीरो के इर्द-गिर्द थी, अब ये मेरे कंधों पर है। फिल्म में कोंकणा सेन शर्मा पुलिस अधिकारी की भूमिका में हैं। वो बेहतरीन अभिनेत्री हैं। उनसे बहुत कुछ सीखने का मौका मिलने वाला है। सामने कद्दावर कलाकार के होने पर आपकी परफॉर्मेंस भी निखर कर आती है।’

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सनी लियोन ने कहा, नहीं निकाला गया है उन्हें घर से

    सोनाक्षी की समकालीन अभिनेत्रियां धड़ाधड़ फिल्में साइन कर रहीं हैं जबकि वो इस समय सिर्फ एक फिल्म पर फोकस कर रहीं हैं। इस बाबत सोनाक्षी कहती हैं, ‘बहुत सारी फिल्में करने से अच्छा है कि चुनिंदा लेकिन बेहतरीन फिल्में की जाएं। वैसे भी मैंने लगातार चार साल बहुत काम किया। अब मैं एक समय में एक फिल्म करके खुश हूं।’

    पॉर्न स्टार ईवा लोविया कैंसर के खिलाफ फैला रही हैं जागरूकता

    comedy show banner
    comedy show banner