Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'अकीरा' के लिए सोनाक्षी सिन्‍हा ने ये काम भी कर लिया

    By Tilak RajEdited By:
    Updated: Fri, 29 Jul 2016 04:04 PM (IST)

    सोनाक्षी सिन्‍हा की अपकमिंग फिल्‍म है 'अकीरा', जिसके लिए उन्‍होंने काफी मेहनत की है। फिल्‍म में अकीरा कुछ नया करते हुए भी नजर आएंगी। ...और पढ़ें

    Hero Image

    मुंबई (आईएएनएस)। सोनाक्षी सिन्हा को अपकमिंग फिल्म 'अकीरा' में दर्शक कुछ ऐसा करते हुए भी देखेंगे, जो उन्होंने पहले कभी नहीं किया है। ये तो सभी जानते हैं कि 'अकीरा' में सोनाक्षी एक्शन सीन और स्टंट करते हुए नजर आएंगी। लेकिन ये बात बहुत कम लोगों को पता होगी कि सोनाक्षी फिल्म के लिए गाना भी गा रही हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह गाना फिल्म का प्रमोशनल सॉन्ग होगा, जिसके बोल हैं, 'ये रंजिशें तेरे मेरे दरमियां जिंदगी...'! ये गाना अगले हफ्ते रिलीज किया जाएगा। सोनाक्षी ने बताया, 'इस गाने में मेरी व्यथा को बयां किया गया कि मैं चुप नहीं रह सकती और अन्याय का बदला लेना चाहती हूं। गाना दिल को छू लेने वाला है। रिहर्सल के दौरान ही ये मेरे दिल को छू गया था।'

    बर्थडे स्पेशल: उतार-चढ़ाव भरी रही संजय दत्त की रील और रियल लाइफ

    हालांकि ये पहला मौका नहीं है, जब सोनाक्षी गाना गाने जा रही है। इससे पहले वह सिंगल वीडियो 'इश्कोहॉलिक' में भी अपनी आवाज दे चुकी हैं। तब सोनाक्षी की आवाज को काफी पसंद किया गया था।

    बता दें कि 'अकीरा' को एआर मुर्गादास ने डायरेक्ट किया है, जो इससे पहले 'गजिनी' और 'हॉलीडे' जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं। फिल्म में अनुराग कश्यप और कोंकणा सेन शर्मा भी अहम किरदारों में नजर आएंगे।