Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोनाक्षी को तीसरी बार मिला सबसे बेकार एक्ट्रेस का अवॉर्ड

    By Jagran News NetworkEdited By:
    Updated: Sun, 15 Mar 2015 09:40 AM (IST)

    सातवें सालाना गोल्‍डेन केला अवॉर्ड्स में किस-किस की झोली में कौन-कौन से अवॉर्ड्स गिरे, इसकी घोषणा की जा चुकी है। इस बार सबसे बेकार एक्‍टर का अवॉर्ड अ ...और पढ़ें

    Hero Image

    नई दिल्ली। सातवें सालाना गोल्डेन केला अवॉर्ड्स में किस-किस की झोली में कौन-कौन से अवॉर्ड्स गिरे, इसकी घोषणा हो चुकी है। इस बार सबसे बेकार एक्टर का अवॉर्ड अर्जुन कपूर को उनकी फिल्म 'गुंडे' के लिए मिला है, जबकि सबसे बेकार एक्ट्रेस का अवाॅर्ड जीतने के मामले में तो सोनाक्षी सिन्हा ने रिकॉर्ड ही कायम कर दिया है। उन्हें लगातार तीसरी बार इस अवॉर्ड से नवाजा गया है। सोनाक्षी सिन्हा को इस बार यह अवॉर्ड उनकी तीन फिल्मों 'एक्शन जैक्सन', 'लिंगा' और 'हॉलीडे' के लिए दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानिए, किसको-किसको मिला 'घंटा' अवार्ड

    इस बार समारोह का आयोजन नई दिल्ली के इंडिया हैबिटेट सेंटर में किया गया था। और किन-किन कलाकारों, फिल्मों और गानों को कौन-काैन से अवॉर्ड्स मिले, इसकी सूची इस तरह है :

    बस कीजिए बहुत हो गया अवॉर्ड- हनी सिंह

    मोस्ट इरिटेटिंग सॉन्ग अवॉर्ड-ब्लू है पानी-पानी (यारियां)

    वर्स्ट डेब्यू अवॉर्ड- टाइगर श्रॉफ को फिल्म 'हीरोपंती' के लिए

    आरजीवी की आग अवॉर्ड- 'बैंग-बैंग' को सबसे बकवास रीमेक के लिए

    वर्स्ट फिल्म अवॉर्ड- 'हमशक्ल'

    बावरा हो गया है के अवॉर्ड- अभिषेक शर्मा को फिल्म 'द शौकीन्स' के लिए

    व्हाई आर यू स्टील ट्राइंग अवॉर्ड - सोनम कपूर

    फना अवॉर्ड - पीके

    दारा सिंह अवॉर्ड फॉर वर्स्ट एक्सेन्ट अवॉर्ड -प्रियंका चोपड़ा को फिल्म 'मैरी कॉम' के लिए

    खूनी ड्रैकुला अवॉर्ड - '6 - 5 = 2' फिल्म को

    गुपचुप शादी की खबरों पर साक्षी तंवर ने दी सफाई!