Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बर्थडे स्पेशल: विद्या की यह कमजोरी आपको भी कर देगी हंसने पर मजबूर!

    By Edited By:
    Updated: Wed, 01 Jan 2014 12:53 PM (IST)

    बॉलीवुड में अपने बेहतरीन अभिनय से एक अलग छाप छोड़ने वाली अभिनेत्री विद्या बालन का आज जन्मदिन है। साल 1

    मुंबई। बॉलीवुड में अपने बेहतरीन अभिनय से एक अलग छाप छोड़ने वाली अभिनेत्री विद्या बालन का आज जन्मदिन है। साल 1978 में विद्या का जन्म हुआ। विद्या ने हमेशा ही फिल्मों में अलग तरह के किरदार को जीने की कोशिश की है। उनका फिल्मी करियर जितना रोमांचक है, उनका निजी जीवन भी उतना ही दिलचस्प है। विद्या के फैंस जरूर विद्या बालन के जीवन से जुड़ी वो अंजान बातें जानना चाहेंगे। आइए हम आपको विद्या के कुछ अनछुए पहलुओं से रू-ब-रू कराते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें : बिंदास शख्सियतों वाली भूमिका से मिली पहचान

    विद्या के कुछ अंजान पहलू -विद्या को सफाई करने का बहुत ज्यादा शौक है। ये उनकी एक बीमारी जैसे है। वे जहां भी गंदगी देखती हैं बस सफाई करना शुरू कर देती हैं। वे चीजों को ठीक-ठाक करती रहती हैं। उन्हें हर चीज अपनी सही जगह पर चाहिए। बहुत ऑर्गेनाइज्ड हैं।

    -विद्या को पढ़ने का जुनून है। वे पॉलो कोएल्हो को बहुत ज्यादा पढ़ती हैं।

    -विद्या अपने दोस्तों के लिए क्यूपिड का काम करती हैं। वे कॉलेज में सबकी मैच मेकिंग करती रहती थीं। आज भी वे यही करती हैं। लव रिलेशन को जोड़ना उनकी हॉबी जैसे है। वे सबकी जोड़ियां बनाती रहती हैं।

    -वैसे तो विद्या बंगाल से काफी जुड़ी हैं और सिद्धार्थ रॉय कपूर भी कहीं न कहीं बंगाल से नाता रखते हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि विद्या हर रस्म बंगाली में निभाती हैं। वे बंगाली बहुत अच्छा बोल लेती हैं और इस बात को उन्होंने कई बार स्वीकार भी किया है।

    -विद्या अपने सिर पर कभी कभार लाल रंग के सींग लगा लेती हैं। वे कुछ न कुछ पागलों वाली हरकतें करती रहती हैं। उनके करीबी दोस्त अरशद वारसी ने एक बार बताया कि वे लोग इन्हें कभी परी तो कभी शैतान बुलाते हैं।

    गौरतलब है कि विद्या ने टीवी सीरियल हम पांच से मनोरंजन की दुनिया में कदम रखा और धीरे-धीरे बड़े पर्दे का चमकता सितारा बन गईं। छोटे पर्दे से बड़े पर्दे तक विद्या का सफर काफी रोमांचक रहा। विद्या एक ऐसी अभिनेत्री हैं जिन्होंने इतने कम वक्त में बॉलीवुड में इतना ऊंचा आयाम हासिल किया है। उन्होंने हर तरह के रोल निभाए हैं। विद्या ने हमेशा ही हर किरदार को जिया है।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

    comedy show banner
    comedy show banner