सोहेल खान ने भी स्वीकार की खुद के बारे में ये कड़वी सच्चाई
स्टार्स परिवार से होने का मतलब ये नहीं होता कि कामयाबी आपके भी कदम चूूमेंगी। सोहेल खान को लेकर ये बात साबित होती है।
नई दिल्ली। सलमान खानदान से बतौर अभिनेता सिर्फ वो ही कामयाब रहे, उनके दोनों भाइयों अरबाज और सोहेल को नाकामी ही हासिल हुई। हालांकि अब भी दोनों बतौर डायरेक्टर-प्रोड्यूसर फिल्म इंडस्ट्री में टिके हुए हैं। सोहेल इन दिनों अपनी फिल्म 'फ्रीकी अली' को लेकर सुर्खियों में हैं, जिनके वो डायरेक्टर-प्रोड्यूसर होने के साथ-साथ राइटर भी हैं और यह फिल्म इसलिए भी चर्चा में है कि इसमें नवाजुद्दीन सिद्दीकी जैसे अभिनेता मुख्य भूमिका में हैं।
कट्रीना कैफ ने एक्स-ब्वॉयफ्रेंड रणबीर कपूर पर मारा ये ताना!
'फ्रीकी अली' को लेकर उत्साहित सोहेल का भी अब कहना है कि वो फिल्में प्रोड्यूस और डायरेक्ट करने पर ज्यादा फोकस करना चाहते हैं, क्योंकि बतौर एक्टर जिस तरह के रोल उन्हें ऑफर किए जा रहे थे उनसे वो खुश नहीं थे। 'पीटीआई' से बातचीत में सोहेल ने कहा, 'मुझे बतौर एक्टर अच्छे काम नहीं मिल रहे थे और मैं सिर्फ यूं ही अभिनय नहीं करना चाहता था। मैंने पास्ट में कुछ फिल्में की, मगर मुझे लगा कि मेरे पास एक अच्छा प्रोडक्शन हाउस होना चाहिए। इसलिए मैंने सोचा खुद को फिल्में प्रोड्यूस व डायरेक्ट करने दूं।'
'बाहुबली 2' का क्लाइमेक्स लीक ना हो, इसके लिए निकाला ये जबरदस्त तोड़
हालांकि ऐसा नहीं है अब सोहेल किसी फिल्म में अभिनय करते नजर नहीं आएंगे। उन्होंने कहा कि अगर अच्छे रोल मिले तो वो जरूर करेंगे। वहीं जब सोहेल से पूछा गया कि फिल्ममेकिंग के लिए कौन उन्हें सबसे ज्यादा प्रोत्साहित करता है तो उन्होंने कहा कि वो राजकुमार हिरानी के बहुत बड़े फैन हैं। सोहेल के मुताबिक, हिरानी स्क्रिप्ट पर कड़ी मेहनत करते हैं और उन्हें पता है कि कैसे किसी इंस्पायरिंग स्टोरी को एंटरटेनमेंट के साथ पेश करना है। यही उनकी यूएसपी है। आपको बता दें कि फिल्म 'औजार' से डायरेक्शन में कदम रखने वाले सोहेल की अगली फिल्म 'फ्रीकी अली' नौ सितंबर को रिलीज होने जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।