Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोफिया हयात ने खोला राज, क्‍यों छोड़ा सांसारिक सुख और बनी नन

    By Tilak RajEdited By:
    Updated: Mon, 06 Jun 2016 10:20 AM (IST)

    एक्‍ट्रेस सोफिया हयात ग्‍लैमर वर्ल्‍ड को छोड़ ईश्‍वर की शरण में चली गई हैं। हाल ही में सोफिया ने बताया कि उन्‍होंने जिंदगी का इतना बड़ा फैसला आखिर क्‍यों किया।

    Hero Image

    मुंबई। एक्ट्रेस सोफिया हयात ने नन बनने का फैसला कर सभी को चौंका दिया था। वह सफेद कपड़े पहन कर सामने आईं और बोलीं कि वह अब कभी शारीरिक संबंध नहीं बनाएंगी, बच्चे पैदा नहीं करेगी, क्योंकि उन्होंने सभी सांसारिक सुखों को त्याग कर ईश्वर की शरण में जाने का फैसला किया है। अब उन्होंने इस राज से पर्दा उठाया है कि आखिर क्यों इन्होंने जिंदगी का इतना बड़ा फैसला लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसे भी पढ़ें: सनी लियोन ने उजागर की रियालिटी शोज की ये हकीकत

    सोफिया ने बताया कि उन्हें प्यार में दुख और तकलीफ मिले। एबीपी न्यूज की खबर के मुताबिक, सोफिया को रिलेशनशिप में प्रताड़ना झेलनी पड़ी, जिसकी वजह से उन्होंने नन बनने का फैसला लिया है। अब वह कभी सेक्स नहीं करेंगी और ना ही बच्चे पैदा करेंगी, क्योंकि वह होली मदर हैं जिनके लिए संसार के सभी बच्चे उनके हैं।

    खबर के मुताबिक, सोफिया ने बताया, 'मैं अपनी लाइफ को लेकर काफी डरी हुई हूं, इसलिए मेरे अंदर ये बदलाव आया है। एक रिश्ते की वजह से मैं बेहद परेशान थी। मैंने आत्महत्या करने की भी कोशिश की थी, लेकिन कामयाब नहीं हो सकी। मैं जब कुछ सामान्य हुई तो मुझे लगा कि मेरी जिंदगी भगवान का उपहार है। मेकअप नकलीपन होता है और इसके जरिए वैसा दिखने की कोशिश करते हैं, जैसे हम नहीं होते हैं। मैं जीवन में ज्यादा वक्त तक एक्टिंग नहीं कर सकती थी, क्योंकि यह जीवन की असली सच्चाई नहीं है। अब मैं धरती को स्वर्ग जैसा बनाना चाहती हूं।'

    अपने ही जाल में फंसे जेठालाल, अब होने वाला है इतना बुरा हाल

    इसके साथ ही सोफिया ने बताया कि उन्होंने ब्रेस्ट इम्प्लांट्स कराए थे, जिन्हें उन्होंने अब निकाल दिया है। उन्होंने कहा कि वह माफी मांगती हैं अगर मेकअप के कारण वह किसी को खूबसूरत लगीं।