Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्मृति ईरानी ने छोड़ी 'ऑल इज वेल'

    By Sachin kEdited By:
    Updated: Mon, 15 Dec 2014 11:43 PM (IST)

    केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने व्यस्तता का हवाला देते हुए उमेश शुक्ला की फिल्म 'ऑल इज वेल' को छोड़ दिया है। फिल्म में अभिषेक बच्चन, आसिन व ऋषि कपूर प्रमुख भूमिकाओं में थे। ईरानी ने पिछले साल नवंबर में फिल्म की शूटिंग शुरू की थी, लेकिन केंद्र सरकार में मंत्री

    मुंबई। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने व्यस्तता का हवाला देते हुए उमेश शुक्ला की फिल्म 'ऑल इज वेल' को छोड़ दिया है। फिल्म में अभिषेक बच्चन, आसिन व ऋषि कपूर प्रमुख भूमिकाओं में थे। ईरानी ने पिछले साल नवंबर में फिल्म की शूटिंग शुरू की थी, लेकिन केंद्र सरकार में मंत्री बनने के बाद व्यस्तता के कारण वह शूटिंग के लिए समय नहीं निकाल पा रही थी। ऐसे में लंबे समय से फिल्म की शूटिंग अटकी थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ईरानी ने कहा कि मैंने आपसी सहमति से फिल्म छोड़ने का फैसला किया है। यह काफी दुखद है, लेकिन मुझे देश के प्रति अपना कर्तव्य पूरा करना है और कई जिम्मेदारी निभानी हैं। देश व सरकार को मुझसे बहुत उम्मीदें हैं। मैं उन्हें निराश नहीं कर सकती। उन्होंने कहा कि मैं समझती हूं कि फिल्म की पूरी टीम को काफी परेशानी होगी।

    ईरानी को गत मई में मंत्रालय में शामिल किया गया था। इसके बाद से वह सरकार व शूटिंग के बीच सामंजस्य बैठा रही थी। लेकिन राजनीतिक प्रतिबद्धताओं को देखते हुए उन्होंने 'ऑल इज वेल' छोड़ना ही बेहतर समझा। फिल्म की शूटिंग नए सिरे से अगले साल जनवरी में शुरू होगी।

    पढ़ेंः केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की होगी फिल्म से छुट्टी

    अमेठी में स्मृति और पार्रिकर भी गोद लेंगे गांव