टोरंटों के फिल्म फेस्टिवल में इस मराठी अभिनेत्री को मिला बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड
मराठी फिल्म मुंबईचा डब्बेवाला से अपना करियर शुरू करने वाली स्मिता ने जस्ट गम्मत और गड़बड़ गोंधळ सहित कई मराठी फिल्मों में काम किया। वो एम टीवी के स्टंट मेनिया की सेमीफाइनलिस्ट भी रहीं।
मुंबई। कई हिट मराठी फिल्मों की अभिनेत्री स्मिता गोंडकर को कनाडा के टोरंटों में हुए अल्टरनेटिव फिल्म फेस्टिवल स्प्रिंग 2017 में बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड दिया गया है। स्मिता को ये अवॉर्ड मराठी फिल्म मिस्टर एंड मिसेज अनवांटेड में उनके अभिनय के लिए मिला है।
दिनेश अनंत निर्देशित इस फिल्म की कहानी एक कारपोरेट कपल के इर्द गिर्द की है जो अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ में तालमेल बिठाने के लिए स्ट्रगल करते हैं। फिल्म में स्मिता ने रिया का किरदार निभाया है। इस मौके पर स्मिता ने फिल्म की पूरी टीम को धन्यवाद देते हुए कहा कि यह अवॉर्ड मराठी सिनेमा को इंटरनेशनल लेवल पर और स्थापित करने के लिए बड़ा साबित होगा।
गाली देना बुरी बात , पर अब तो मराठी में गाली पर बन गई फिल्म
मराठी फिल्म मुंबईचा डब्बेवाला से अपना करियर शुरू करने वाली स्मिता ने जस्ट गम्मत और गड़बड़ गोंधळ सहित कई मराठी फिल्मों में काम किया। वो एम टीवी के स्टंट मेनिया की सेमीफाइनलिस्ट भी रहीं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।