Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Exclusive: बाहुबली के इस कनेक्शन को सिंगर मधुश्री चमत्कार मानती हैं

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Wed, 17 May 2017 04:38 PM (IST)

    वैसे इस बार बाहुबली के गाने पहले भाग तरह लोकप्रिय तो नहीं हुए लेकिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा दिया।

    Exclusive: बाहुबली के इस कनेक्शन को सिंगर मधुश्री चमत्कार मानती हैं

    रुपेशकुमार गुप्ता, मुंबई। कई हिट गाने गा चुकी बॉलीवुड सिंगर मधुश्री, फिल्म बाहुबली के दूसरे भाग में उन्हें मिले कृष्ण आराधना के गीत को एक चमत्कार मानती हैं।

    जागरण डॉट कॉम से खास बातचीत में मधुश्री ने बताया कि श्रीकृष्ण का यह गाना 'कान्हा सो जा जरा' उन्हें मिलना किसी चमत्कार से कम नहीं है। इसके पीछे मधुश्री ने एक कारण भी बताया, जिसके मुताबिक हाल ही में उनके कुछ दोस्त विदेश से भारत घूमने आये थे और उनके साथ वह एक मूर्ति की दुकान में गई। उन्होंने वहां एक श्रीकृष्ण की प्रतिमा लेटे हुए मुद्रा में देखी। उन्होंने वो मूर्ति खरीदी और पूजा शुरू कर दी लेकिन मूर्ति लाने के दूसरे ही दिन उन्हें एक बुरी खबर का सामना करना पड़ा। जिसके चलते उनके मन में आया कि कहीं उन्होंने श्री कृष्ण की आराधना में कोई गलती तो नहीं कर दी। इसके बाद उन्होंने कृष्ण की आराधना की। करीब चार घंटे बाद उन्हें बाहुबली 2' के संगीतकार एस एस किरवानी का हैदराबाद से फ़ोन आया। उन्होंने कहा कि वह 'बाहुबली 2' में श्री कृष्ण की आराधना मेरी आवाज में रिकॉर्ड करना चाहते हैं। मधुश्री बताती हैं कि इस घटना के बाद वो रोने लगीं क्योंकि गाने के बोल 'कान्हा सो जा जरा' थे और उनके घर में श्री कृष्ण की मूर्ति भी लेटी हुयी मुद्रा में थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें:'ठगों' की पहली बैठक, देखिये कागज़ी कार्रवाई की तस्वीर 

    वैसे इस बार बाहुबली के गाने पहले भाग तरह लोकप्रिय तो नहीं हुए लेकिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा दिया।