Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सेक्‍स रैकेट में पकड़ी गई अभिनेत्री श्‍वेता अब रहेगी मां के साथ

    By SumanEdited By:
    Updated: Thu, 30 Oct 2014 11:47 AM (IST)

    राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता तेलगू अभिनेत्री श्वेता बसु प्रसाद को राहत देते हुए सेशन कोर्ट ने उन्हें अपनी मां के साथ रहने की इजाजत दे दी

    मुंबई। राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता तेलगू अभिनेत्री श्वेता बसु प्रसाद को राहत देते हुए सेशन कोर्ट ने उन्हें अपनी मां के साथ रहने की इजाजत दे दी है। अभिनेत्री को देह व्यापार के आरोप में गिरफ्तार करके पुनर्सुधार गृह भेज दिया गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    श्वेता की मां ने निचली अदालत की तरफ से 30 सितंबर को दिए गए उस फैसले को चुनौती दी थी जिसमें कहा गया था कि श्वेता को रेस्क्यू होम में पुनर्सुधार के लिए 6 महीने तक रहना होगा। श्वेता की मां ने इसके खिलाफ पुनरीक्षण याचिका दायर की थी।

    बचाव पक्ष के वकील प्रदीप कुमार ने बताया, 'सेशन कोर्ट ने रेस्क्यू होम से रिपोर्ट मांगी थी कि क्या उन्हें अभिनेत्री को रिहा करने में कोई आपत्ति है। इसके बाद कोर्ट ने श्वेता की कस्टडी उनकी मां को दे दी है।'

    श्वेता की मां ने अपनी याचिका में कहा था कि उनकी बेटी को फंसाया गया है और उसे रेस्क्यू होम में रखना उसके मूलभूत अधिकारों के खिलाफ है।

    गौरतलब है कि पुलिस ने सितंबर के शुरूआती हफ्ते में एक पांच सितारा होटल में छापा मारकर एक सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया था। इसमें श्वेता भी शामिल थी।

    पुलिस ने बताया कि श्वेता ने अपने बयान में कहा कि वो देह व्यापार में इसलिए आईं क्योंकि उनके पास फिल्में नहीं थी और वो टूट गई थी। तेलगू फिल्म इंडस्ट्री में एक असिस्टेंट डायरेक्टर अभिनेत्री का एजेंट बताया जा रहा था, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

    पढ़ेंः खतरे में है सेक्स रैकेट में पकड़ी गई इस अभिनेत्री की जान?

    पढ़ेंः सेक्स रैकेट में पकड़ी गई अभिनेत्री के बचाव में उतरीं साक्षी तंवर