मोदी की खिलाफत करने पर शुभा मुदग्ल को अमेरिका में मिली धमकी
अमेरिका टूर पर गईं गायिका शुभा मुदग्ल को सनीवेल हिंदू मंदिर के बोर्ड मेंबर ने धमकाया। इस मंदिर के ऑडिटोरियम में शुभा मुद्गल और बॉम्बे
मुंबई। अमेरिका टूर पर गईं गायिका शुभा मुदग्ल को सनीवेल हिंदू मंदिर के बोर्ड मेंबर ने धमकाया। इस मंदिर के ऑडिटोरियम में शुभा मुद्गल और बॉम्बे जयश्री परफॉर्मेंस का इंतजार कर रहे थे तब एक बोर्ड मेंबर ने शुभा से मिलने और बात करने पर जोर दिया।
एक सूत्र ने बताया 'जैसे ही उन्होंने कदम आगे बढ़ाया, उस व्यक्ित ने शुभाजी को धमकाना शुरू कर दिया और उनकी 'एंटी-मोदी, एंटी- हिंदू और एंटी नेशनल' स्टैंड की आलोचना शुरू कर दी। उसने शुभाजी से कहा कि वह इसे 'बर्दाश्त' नहीं करेगा। अगर वह इसी तरह अड़ी रहीं तो गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी।'
इस शो के आयोजक कलालय और बे एरिया तेलुगू एसोसिएशन के सदस्य उस व्यक्ित के मौखिक वार के सामने चुप खड़े रहे। एक सूत्र ने कहा 'शुभाजी के पति तबला वादक अनीश प्रधान ने इस स्थिति को संभालने की कोशिश की। विरोध के बाद सभ्ाी कलाकारों की सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्िचत की गई।
मुंबई में मौजूद शुभाजी के ससुरालवालों ने कहा कि वह इस घटना से अनजान थे और इस सिंगर ने ईमेल के जरिए समस्या का बखान किया। उन्होंने लिखा ' मैं सुरक्षित हूं लेकिन मैंने 1 जून को समस्या का सामना किया। मैं अभी उड़ान भरने वाली हूं। मुझे लगता है कि भारत लौटने पर मेरे इस अनुभव के बारे में साझा करना ज्यादा अच्छा रहेगा।
शुभा मुदग्ल समेत कई कलाकारों ने लोकसभा चुनाव में मतदाताओं से धर्मनिरपेक्ष उम्मीदवारों को चुनने के लिए अपील पर हस्ताक्षर किए थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।