Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    2015 में इसलिए इतनी बिजी रहेंगी श्रुति हासन!

    फिल्म एक्ट्रेस श्रुति हासन के लिए नया साल बहुत ही व्यस्त जाने वाला है। दरअसल इस साल उनकी 6 फिल्में रिलीज होंगी, जिनमें से 4 फिल्में बॉलिवुड की, एक तेलगू और एक तमिल फिल्म होगी। श्रुति बॉलिवुड की जिन फिल्मों में काम कर रही हैं, उनमें से अक्षय कुमार के

    By Monika SharmaEdited By: Updated: Sat, 03 Jan 2015 01:41 PM (IST)

    मुंबई। फिल्म एक्ट्रेस श्रुति हासन के लिए नया साल बहुत ही व्यस्त जाने वाला है। दरअसल इस साल उनकी 6 फिल्में रिलीज होंगी, जिनमें से 4 फिल्में बॉलिवुड की, एक तेलगू और एक तमिल फिल्म होगी।

    सनी लियोन ने नरेंद्र मोदी से मांगा ये रेजोल्यूशन

    श्रुति बॉलिवुड की जिन फिल्मों में काम कर रही हैं, उनमें से अक्षय कुमार के साथ 'गब्बर', जॉन अब्राहम के साथ 'रॉकी हैंडसम', 'वेलकम बैक' और विद्युत जामवाल के साथ 'यारा' शामिल हैं। तो वहीं साउथ की फिल्मों में वो विजय और महेश बाबू के साथ अनटाइटल्ड फिल्मों में नजर आने वाली हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    न्यू यॉर्क में साथ दिखे रणबीर और कट्रीना

    श्रुति से जुड़े सूत्रों का कहना है, 'वो बिना थके काम करने वाली हैं और इन सब के बीच श्रुति संगीत के लिए भी समय निकालेंगीं। इन फिल्मों में वो अलग-अलग किरदारों के साथ अलग लुक में भी नजर आएंगीं।'

    हाल ही में श्रुति ने तेलगू और तमिल की अनटाइटल्ड फिल्मों को साइन किया है जिनमें वो अक्किनेनी नागार्जुन और कार्ती के साथ नजर आने वाली हैं।

    जब रवीना को मुश्किल वक्त में मिली मदद!