Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शक्ति कपूर को अपनी बेटी में दिखती है वहीदा रहमान, मधुबाला

    By Edited By:
    Updated: Thu, 13 Jun 2013 11:42 AM (IST)

    बॉलीवुड में आशिकी 2 से एंट्री करने वाली श्रद्धा कपूर की यह फिल्म सुपरहिट साबित हुई है। इससे श्रद्धा के पापा यानी शक्ति कपूर खुश हैं। शक्ति कपूर अपनी की खूब तारीफ कर रहे हैं। बॉलीवुड अभिनेता शक्ति कपूर ने अपनी बेटी अभिनेत्री श्रद्धा कपूर के काम की तारीफ करते हुए कहा कि श्रद्धा के अभिनय ने उन्हें बॉलीवुड की महान

    मुंबई। बॉलीवुड में आशिकी 2 से एंट्री करने वाली श्रद्धा कपूर की यह फिल्म सुपरहिट साबित हुई है। इससे श्रद्धा के पापा शक्ति कपूर काफी खुश हैं। वह अपनी बेटी की खूब तारीफ कर रहे हैं।

    अभिनेता शक्ति कपूर ने अपनी बेटी अभिनेत्री श्रद्धा कपूर के काम की तारीफ करते हुए कहा कि श्रद्धा के अभिनय ने उन्हें बॉलीवुड की महान अभिनेत्रियों वहीदा रहमान और मधुबाला की याद दिला दी।

    शक्ति ने कहा कि मैं किसी की जिंदगी और काम में दखल नहीं देता। उन्होंने कहा कि यदि उसे मेरी सलाह की जरूरत होगी, तो मैं जरूर मदद करूंगा। वह खुद ही बहुत समझदार है, उसने बोस्टन यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है, बल्कि मुझे ही कोई परेशानी होती है, तो मैं उसकी सलाह लेता हूं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शक्ति ने बताया आज के युवा हमसे ज्यादा जानकारी रखते हैं। मैं श्रद्धा को सिर्फ अपने अनुभव ही बता सकता हूं।

    शक्ति कपूर अपनी बेटी की महज एक फिल्म से ही इतना इतराने लगे हैं। अरे भई, अभी तो एक ही फिल्म आई है और फिल्में भी आने दीजिए फिर बडे़ बोल बोलिएगा।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर