Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हसीना पारकर और श्रद्धा कपूर में यह है बड़ी समानता, खुद बता रही हैं श्रद्धा

    फिल्म हसीना पारकर 22 सितंबर को रिलीज़ हो रही है।

    By Rahul soniEdited By: Updated: Thu, 21 Sep 2017 12:16 PM (IST)
    हसीना पारकर और श्रद्धा कपूर में यह है बड़ी समानता, खुद बता रही हैं श्रद्धा

    मुंबई। श्रद्धा कपूर और उनके भाई सिद्धांत कपूर स्टारर फिल्म हसीना पारकर 22 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। इस फिल्म को लेकर श्रद्धा ने जागरण डॉट कॉम से खास बातचीत में बताया कि हम दोनों भाई-बहन हमारी फैमिली से काफी क्लोज़ हैं। और फिल्म में भी हसीना पारकर का किरदार निभाते हुए यह पता चला कि वो और उनके भाई भी उनकी फैमिली के काफी क्लोज़ थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    श्रद्धा कहती हैं कि, ''रियल लाइफ में मैं और सिद्धांत बेस्ट फ्रेंड्स की तरह हैं। हम एक दूसरे की काफी सारी चीज़ों को जानते हैं और एक दूसरे को बेहतर समझते हैं। जो मैं खुद अपने बारे में नहीं जानती या समझ पाती वो भाई सिद्धांत जानता है। यही कनेक्शन और बॉन्ड है हमारे बीच। सबसे खास बात कि हम दोनों फैमिली से काफी क्लोज़ हैं। रील लाइफ इस बॉन्ड की काफी मदद मिली। फिल्म में पहली बार हम स्क्रीन शेयर कर रहे हैं। फिल्म में भी हसीना पारकर और उनके भाई के बीच इमोशनल बॉन्ड रहता है। वो दोनों भी अपनी फैमिली से काफी क्लोज़ थे। इसलिए यह वजह थी कि डायरेक्टर अपूर्व लाखिया ने हमें कहा था कि जैसी आप दोनों भाई-बहनों की असल जिंदगी में रिलेशनशिप है वही हमें बिग स्क्रीन पर दिखाना है। आपको बता दें कि, फिल्म हसीना पारकर बायोपिक है जिसमें दाऊद इब्राहिम की बहन हसीना की जिंदगी को दर्शाया गया है।

    यह भी पढ़ें: सिख समुदाय ने की तारक मेहता का उल्टा चश्मा को बैन करने की मांग

    हसीना के किरदार में श्रद्धा हैं वहीं दाऊद का किरदार सिद्धांत कपूर ने निभाया है। फिल्म में हसीना के पति इब्राहित पारकर की भूमिका एक्टर अंकुर भाटिया ने अदा की है।