Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रियंका चोपड़ा की दूसरी भोजपुरी फ़िल्म की शूटिंग शुरू

    By मनोज वशिष्ठEdited By:
    Updated: Mon, 16 Jan 2017 01:53 PM (IST)

    प्रोड्यूसर डा. मधु चोपड़ा ने बताया कि पर्पल पेबल पिक्चर्स की पहली फ़िल्म 'बम-बम बोल रहा है काशी' की तुलना में काशी अमरनाथ अलग फ्लेवर की फ़िल्म होगी।

    प्रियंका चोपड़ा की दूसरी भोजपुरी फ़िल्म की शूटिंग शुरू

    मुंबई। प्रियंका चोपड़ा विदेश में अपने करियर को शेप-अप करने में जुटी हैं, तो इधर देश में उनकी मॉम मधु चोपड़ा प्रोड्यूसर की ज़िम्मेदारियां उठा रही हैं। मकर संक्रांति पर प्रियंका के होम प्रोडक्शन की दूसरी भोजपुरी फ़िल्म काशी अमरनाथ की शूटिंग शुरू हो गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    काशी अमरनाथ में रवि किशन, निरहुआ, आम्रपाली दुबे और सपना गिल मुख्य भूमिकाएं निभा रहे हैं। सपना इस फ़िल्म से अपना करियर भोजपुरी फ़िल्म इंडस्ट्री में शुरू कर रही हैं। फ़िल्म की शूटिंग की शुरुआत मुंबई के फ्यूचर स्टूडियो में हुई, जहां मशहूर लेखक व निर्देशक महेश पांडे ने मुहूर्त शॉट दिया और पहले दिन फ़िल्म का एक अहम दृश्य को निर्देशित किया। इस सीन में अयाज़ खान स्वीमिंग पूल में, जबकि सुशील सिंह, मनोज टाइगर और सोनिया मिश्रा स्वीमिंग पूल के पास किसी गंभीर मुद्दे पर विचार-विमर्श करते नज़र आये।

    इसे भी पढ़ें- ट्यूबलाइट के लिए शाह रूख़ ख़ान ने की शूटिंग, तस्वीरों ने कंफ़र्म किया केमियो

    प्रोड्यूसर डा. मधु चोपड़ा ने बताया कि पर्पल पेबल पिक्चर्स की पहली फ़िल्म 'बम-बम बोल रहा है काशी' की तुलना में काशी अमरनाथ अलग फ्लेवर की फ़िल्म होगी। उन्होंने बताया कि इसकी शूटिंग मुंबई के अलावा बिहार और झारखंड में भी की जाएगी।