Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    एक अनार तो कौन बीमार , शिल्पा से पूछो तो मारने दौड़ती हैं

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Mon, 10 Apr 2017 05:51 PM (IST)

    फिल्म 'धडकन' में अंजलि की भूमिका निभाने वाली शिल्पा से जब पूछा गया कि क्या वो अब फिर से अंजलि बनना पसंद करेंगी। इसपर शिल्पा ने कहा...

    एक अनार तो कौन बीमार , शिल्पा से पूछो तो मारने दौड़ती हैं

    रुपेशकुमार गुप्ता, मुंबई। एक अनार और सौ बीमार वाली कहावत तो सबने सुनी ही होगी। शिल्पा शेट्टी को तो खूब अच्छी तरह से पता है। तभी तो जब उनसे इस बावत सवाल पूछा गया तो मैडम मज़ाक में मारने पर उतारू हो गईं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल शिल्पा मुंबई में एक अनार जूस के ब्रांड को लॉन्च करने आई थीं। इस मौके पर जब मिडिया में से किसी ने पूछा कि कि वो यह अनार के जूस का डिब्बा इंडस्ट्री में किसे देना चाहेंगी? इस सवाल को सुनते ही शिल्पा समझ गई कि वो जिसका भी नाम लेंगी उसको लोग बीमार से जोड़ देंगे क्योंकि एक अनार सौ बीमार की कहावत उन्हें भी याद थी। इसलिए सवाल सुनते ही शिल्पा शेट्टी ने हंसते हुए कहा "बहुत अच्छा सवाल है आपका, घर का पता दे दीजिये मैं वहा पर आकर आपको मारूंगी।" इस मौके पर जब शिल्पा से पूछा गया कि उनकी कौन सी फिल्म दोबारा बननी चाहिए? इसपर शिल्पा ने कहा "इसपर मेरा कोई जोर नहीं है। यह फिल्म निर्माता पर निर्भर होता है कि वो कौन सी फिल्म को दोबारा से बनाना चाहते है। मेरे ख्याल से धडकन रिमेक किया जाने वाला है। बाकि मुझे पता नहीं है।"

    यह भी पढ़ें:बॉक्स ऑफिस: ऑस्ट्रेलिया, अमरीका, फिजी , जानिये कहां कहां रिलीज़ होगी बाहुबली 2 

    फिल्म 'धडकन' में अंजलि की भूमिका निभाने वाली शिल्पा से जब पूछा गया कि क्या वो अब फिर से अंजलि बनना पसंद करेंगी। इसपर शिल्पा ने कहा," अब मैं कैसे अंजली की भूमिका कर सकती हूं जो मैंने 15 साल पहले कर ली है। " शिल्पा की धड़कन को आज 17 साल बाद भी लोग याद रखते हैं। फिल्म में उनके साथ अक्षय कुमार और सुनील शेट्टी भी थे।