शिल्पा शेट्टी ने एनिवर्सरी पर पति से कहा- 'करती रहूंगी तुमसे प्यार', इन तस्वीरों में देखें दोनों की केमिस्ट्री
बॉलीवुड की सबसे पॉवरफुल कपल्स में गिनी जाने वाली शिल्पा और राज की जोड़ी कई पार्टियों और अवार्ड समारोह में भी अक्सर भागीदारी करते हुए दिखते रहे हैं! ...और पढ़ें

मुंबई। बॉलीवुड की स्टाइलिश अभिनेत्रियों में से एक शिल्पा शेट्टी आज अपना वेडिंग एनिवर्सरी मना रही हैं। शिल्पा शेट्टी ने साल 2009 में राज कुंद्रा से एक भव्य समारोह में शादी की थी। अबसे कुछ देर पहले शिल्पा ने सोशल मीडिया में पति राज के साथ एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि- 'मैं तुमसे कल भी प्यार करती थी, मैं तुमसे अब भी प्यार करती हूं और मैं तुमसे हमेशा ही प्यार करती रहूंगी!
शिल्पा शेट्टी मंगलवार को चंडीगढ़ में थीं जहां उन्होंने एक बातचीत में पत्रकारों से कहा भी कि घर में वो दो बच्चे संभालती हैं। ज़ाहिर है, उनका इशारा अपने इकलौते बेटे के अलावा पति की तरफ था। आइये शिल्पा के वेडिंग एनिवर्सरी पर इन तस्वीरों में देखते हैं इन दोनों की ज़बरदस्त केमिस्ट्री।
यह भी पढ़ें: प्रियंका चोपड़ा ने बदला अपना लुक और जानें फिर क्या कहा..

शिल्पा और राज की पहले मुलाकात लंदन में हुई थी! जहां शिल्पा रियलिटी शो 'बिग ब्रदर' (2007) जीतने के बाद पॉपुलर हुईं, वहीं राज भी बिजनेस की दुनिया में फेमस थे। दोनों की मुलाकात शिल्पा के परफ्यूम ब्रांड एस-2 के प्रमोशन के दौरान हुई। कहा जाता है कि राज ने शिल्पा के परफ्यूम ब्रांड को प्रमोट करने में मदद की। इसी दौरान दोनों ने एक दूसरे के साथ डेटिंग करना शुरू किया। शिल्पा राज के साथ तमाम तस्वीरें अपने सोशल साइट्स पर शेयर करती रहती हैं। इन तस्वीरों में दोनों की बॉन्डिंग साफ़ देखी जा सकती है!

क्या आप जानते हैं जब शिल्पा और राज की सगाई हुई थी तो राज ने शिल्पा को 3 करोड़ रुपए की अंगूठी पहनाई थी। शिल्पा की ये पहली शादी और राज कुंद्रा की दूसरी शादी थी। राज ने शिल्पा से पहले 2003 में कविता से शादी की थी। राज कुंद्रा ने शादी की पहली सालगिरह पर शिल्पा को दुबई में अपार्टमेंट गिफ्ट किया था, जिसकी कीमत 50 करोड़ बताई जाती है। बहरहाल, इस दम्पति का पांच साल का एक प्यारा सा बेटा भी है, जिसका नाम है वियान कुंद्रा।

बॉलीवुड की सबसे पॉवरफुल कपल्स में गिनी जाने वाली शिल्पा और राज की जोड़ी कई पार्टियों और अवार्ड समारोह में भी अक्सर भागीदारी करते हुए दिखते रहे हैं! वहां भी इन दोनों के बीच कमाल की केमिस्ट्री दिखती रही है।


कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।