Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिल्पा शेट्टी ने शादी की सालगिरह पर पति राज को किया ये खूबसूरत मैसेज

    By Suchi SinhaEdited By:
    Updated: Tue, 22 Nov 2016 12:40 PM (IST)

    शिल्पा शेट्टी ने अपनी शादी की सालगिरह पर पति राज कुंद्रा को प्यारा का मैसेज भेजा है। वहीं राज ने भी शिल्पा को सालगिरह की शुभकामनाएं दी हैं। ...और पढ़ें

    Hero Image

    नई दिल्ली। शिल्पा शेट्टी आज अपनी शादी की सातवीं सालगिरह मना रही हैं। इस खास मौके पर उन्होंने सोशल मीडिया पर पति राज कुंद्रा को अपनी एक खूबसूरत फोटो के साथ प्यारा का मैजेस किया है। शिल्पा के मैसेज के बाद राज ने भी सालगिरह की बधाई दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अक्षय की फिल्म का हुआ विरोध, डायरेक्टर की जुबान काटने पर 1 करोड़ का इनाम

    शिल्पा ने अपने मैसेज में लिखा है, 'सात साल। सालगिरह की शुभकामनाएं। मैंने तुम्हारे दिल में अपना घर पाया है और तुम्हारी आत्मा में प्यार। मैं दुनिया की सबसे खुदकिस्मत महिला हूं।' वहीं राज ने शिल्पा को सालगिरह की बधाई देते हुए कहा, 'मेरा हमेशा साथ देने के लिए शुक्रिया।'

    Whoa! 7 yrs..Happy Anniversary @therajkundra "I have found my Home in your Heart and Love in your Soul." I'm the luckiest girl in the world.#hubbylove #soulmate #loveunconditionally #gratitude

    A photo posted by Shilpa Shetty Kundra (@officialshilpashetty) on

    Photo: सोनम कपूर को ब्वॉयफ्रेंड ने दिया ये खास तोहफा

    बता दें शिल्पा ने 22 नवंबर 2009 को लदंन स्थित व्यवसायी राज कुंद्रा के साथ शादी की थी। दोनों के बीच अलगाव की भी खबरे आईं लेकिन शिल्पा और राज ने एक बयान जारी कर बताया ये सभी बातें अफवाह हैं और हम साथ साथ हैं। दोनों का एक बेटे विवान है। शिल्पा एक अच्छी पत्नी के साथ अच्छी मां का फर्ज भी बाखुबी निभाती हैं।