Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राज कुंद्रा ने बर्थडे पर शिल्‍पा शेट्टी को दिया ये प्‍यारा-सा सरप्राइज

    By Tilak RajEdited By:
    Updated: Wed, 08 Jun 2016 10:26 AM (IST)

    राज कुंद्रा को शायद इस बात का अहसास था कि बर्थडे वाले दिन शिल्‍पा काफी व्‍यस्‍त रहेंगी। उन्‍हें ढेरों मैसेज और फोन कॉल आएंगे। इसलिए राज ने एक दिन पहले ही बर्थडे सरप्राइज शिल्‍पा को दे दिया।

    Hero Image

    मुंबई (जेएनएन)। शिल्पा शेट्टी का आज बर्थडे है। राज कुंद्रा ने पत्नी शिल्पा शेट्टी के जन्मदिन के मौके को खास बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। इस दिन की तैयारी राज ने पहले से ही कर रखी थी। राज का यह सरप्राइज शिल्पा को काफी पसंद आया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राज कुंद्रा को शायद इस बात का अहसास था कि बर्थडे वाले दिन शिल्पा काफी व्यस्त रहेंगी। उन्हें ढेरों मैसेज और फोन कॉल आएंगे। बहुत से लोग उनसे मिलने भी पहुंचेंगे। इसलिए राज ने एक दिन पहले ही बर्थडे सरप्राइज शिल्पा को दे दिया। वह शिल्पा को लेकर जल्दी-जल्दी घर से निकल गए, लेकिन यह नहीं बताया कि कहां ले जा रहे हैं।

    Whisked away to a secret place.. Away from home 😉by hubby ..Yaay 😍#prebirthdaycelebration #mrniceguy #lovesurprises #inlove

    A photo posted by Shilpa Shetty Kundra (@officialshilpashetty) on

    शिल्पा शेट्टी पूछती रहीं कि आखिर वो लोग कहां जा रहे हैं, लेकिन राज ने नहीं बताया। जब ये लोग अपनी मंजिल पर पहुंच गए, तब शिल्पा को पता चला कि ये तो उनका पसंदीदा रेस्तरां हैं। राज ने शिल्पा के लिए यहां एक शानदार डिनर पार्टी का इंतजाम कर रखा था।

    And it was a handcrafted menu😳😬😍You are the Bestest my darling @TheRajkundra 😘😘#love #perfect #lovesurprises

    A photo posted by Shilpa Shetty Kundra (@officialshilpashetty) on

    Faaab pre Birthday dinner at my fav restaurant #wasabi .Looooovin every bit. #lovesurprises #prebirthdaycelebration #amazingnight #love #unconditionallove

    A photo posted by Shilpa Shetty Kundra (@officialshilpashetty) on

    शिल्पा शेट्टी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर कुछ तस्वीरें फैन्स के साथ शेयर की हैं। इनमें शिल्पा शेट्टी पति राज कुंद्रा के साथ शानदार डिनर करती नजर आ रही हैं। इस दौरान शिल्पा के चेहरे की खुशी देखते ही बन रही है।