इस इंटरनेशनल फिल्ममेकर ने 'शिवाय' के ट्रेलर को बताया हॉलीवुड से बेहतर
शिवाय इस दीवाली पर रिलीज हो रही है। ये अजय की दूसरी डायरेक्टोरियल फिल्म है।
मुंबई। शिवाय का ट्रेलर जब से आया है, लोगों को खूब पसंद आ रहा है। बॉलीवुड में भी अजय देवगन के एक्शन और स्टंट्स की खूब तारीफ हो रही है। लेकिन अब ऐसे शख्स ने अजय की फिल्म की तारीफ की है, जो उनके लिए मायने रखता है।
शिवाय के नए फैन बने हैं शेखर कपूर। बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक अपनी फिल्मों से शोहरत बटोरने वाले शेखर शिवाय के ट्रेलर से काफी प्रभावित हैं। उन्होंने ट्वीटर पर शिवाय की तारीफ करते हुए इसे हॉलीवुड की एक्शन फिल्मों के स्तर का बताया है। शेखर ने लिखा है- शिवाय का ट्रेलर बेस्ट हॉलीवुड एक्शन फिल्मों में शामिल है। हो सकता है उससे भी बेहतर। भारतीय सिनेमा को आगे ले जाने के लिए बधाई।
इंटरनेशनल मैदजीन कवर पर प्रियंका चोपड़ा का हॉट लुक, देखें वीडियो
शेखर कपूर की तारीफ का मतलब अजय देवगन बखूबी समझते हैं। लिहाजा उन्होनें भी जवाब देने में देरी नहीं की। अजय ने शेखर का शुक्रिया अदा किया है।#ShivaayTrailer is amongst the best of Hollywood action films. Probably better. Well done @ajaydevgn for pushing Indian cinema forward.
— Shekhar Kapur (@shekharkapur) August 14, 2016
शिवाय इस दीवाली पर रिलीज हो रही है। ये अजय की दूसरी डायरेक्टोरियल फिल्म है।What a lovely compliment from the man himself. Thank you Shekhar for being you. https://t.co/rkZ0JGrjD7
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) August 14, 2016
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।