Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    श्रद्धा ने डाली ये सस्पेंस वाली फोटो , लेकिन पब्लिक तो सब जानती है

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Fri, 09 Dec 2016 12:54 AM (IST)

    अब बताइये कहे का सस्पेंस। और क्या चाहिए बताने को। अब नए ज़माने में प्रमोशन के लिए अच्छे अच्छे तरीके निकले जा रहे हैं लेकिन अगर ये फिल्म का ही प्रमोशन ह ...और पढ़ें

    Hero Image

    मुंबई। लगता है हमारे बॉलीवुड के सितारे सोशल मीडिया पर 'खेल ' करना सीख गए हैं। ताज़ा उदहारण श्रद्धा कपूर का है। इस 'बागी गर्ल ' ने ट्विटर पर एक तस्वीर पोस्ट कर सबको सस्पेंस में डालने की कोशिश की लेकिन उनको पता नहीं ये कि ये पब्लिक है सब जानती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल गुरूवार को श्रद्धा ने एक फोटो पोस्ट की। एक शहर की गगनचुम्बी इमारतों वाली इस तस्वीर पर करण जौहर , ए आर रहमान , गुलज़ार और शाद अली का नाम है। साथ लिखा है इसके बारे में कल पता कर लेना। श्रद्धा शायद भूल गईं कि देश की पब्लिक उनकी सोच से कहीं ज़्यादा चालक है। सब जानती है। कल की जगह सब आज ही बता सकते हैं कि ये पोस्टर फिल्म ' ओके जानू ' से जुड़ा हुआ है। धर्मा प्रोडक्शन के बैनर पर करण जौहर इस फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं , रहमान का म्यूजिक है , गुलज़ार ने फिल्म लिखी है और शाद अली इसे निर्देशित कर रहे हैं। फिल्म में आदित्य रॉय कपूर के साथ श्रद्धा कपूर के जोड़ी है। ' ओके जानू ' पिछले साल आई मणि रत्नम की हिट तमिल फिल्म 'ओ कंधल कणमनी' का हिंदी रीमेक है। कहानी एक यंग कपल की है जो लिव इन रिलेशनशिप में रहते हैं। फिल्म में ये रोल नसीरुद्दीन शाह और लीला सैमसन भी हैं। ओके जानू 13 जनवरी को रिलीज़ हो रही है।

    छिन गया प्रियंका चोपड़ा का ताज , इस एक्ट्रेस का है ऐसा मायाजाल

    अब बताइये कहे का सस्पेंस। और क्या चाहिए बताने को। अब नए ज़माने में प्रमोशन के लिए अच्छे अच्छे तरीके निकले जा रहे हैं लेकिन अगर ये फिल्म का ही प्रमोशन है तो पटाखा फुस्स्स ही निकला है समझिये।