Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिटिया सुहाना को जब एयरपोर्ट छोड़ने पहुंचे पापा शाह रुख़ ख़ान, देखें तस्वीरें

    हाल ही में एक इंटरव्यू में शाह रुख़ ख़ान ने उन लड़कों को अच्छी-खासी नसीहत दे डाली है जो उनकी बेटी सुहाना को डेट करने की ख्वाहिश रखते हैं।

    By Hirendra JEdited By: Updated: Mon, 15 May 2017 08:39 AM (IST)
    बिटिया सुहाना को जब एयरपोर्ट छोड़ने पहुंचे पापा शाह रुख़ ख़ान, देखें तस्वीरें

    मुंबई। इनदिनों स्टार डॉटर्स का जलवा है। श्री देवी की बेटी जहान्वी कपूर से लेकर सैफ अली ख़ान की बेटी सारा तक हमेशा सुर्ख़ियों में बनी रहती हैं। रविवार शाम जब शाह रुख़ ख़ान अपनी पॉपुलर डॉटर सुहाना ख़ान के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर नज़र आये तो फोटोग्राफर्स ने इस खास लम्हें को आपके लिए कैमरे में क़ैद कर लिया! देखिये तस्वीरें-

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शाह रुख़ ख़ान एक्टर तो ज़बरदस्त हैं लेकिन एक अच्छे डैड भी हैं। छोटे बेटे अबराम से लेकर बड़े बेटे आर्यन और बिटिया सुहाना ख़ान को शाह रुख़ हमेशा अपना लकी चार्म मानते हैं। पिछले कुछ दिनों से उनकी बेटी सुहाना भी सोशल मीडिया में काफी ट्रेंड की जाती रही हैं, ज़ाहिर है हर पिता की तरह शाह रुख़ भी अपनी बेटी के लिए चिंतित रहते हैं। शाह रुख़ एक केयरिंग डैड हैं। पहली तस्वीर में आप देख सकते हैं शाह रुख़ ख़ान अपनी कार से उतर रहे हैं।

    यह भी पढ़ें: प्यारे बेटे अबराम के साथ कुछ अंदाज़ में नज़र आए शाह रुख़ ख़ान, देखें तस्वीरें

    एसआरके अपनी बिटिया सुहाना को मुंबई एयरपोर्ट सी ऑफ करने के लिए पहुंचे थे। पिता और बेटी दोनों पर जब आस-पास खड़े फैंस की नज़र पड़ी तो वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया। हर कोई बस इनकी झलक देखना चाहता था!

    बता दें कि सुहाना मुंबई के धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से पढ़ाई कर रहीं हैं। उन्हें डांसिंग और स्पोर्ट्स काफी पसंद हैं। वो स्कूल के कई स्पोर्ट्स इवेंट में शामिल होती हैं, लेकिन शाह रुख़ चाहते हैं कि वो अच्छी डांसर बनकर दुनियाभर में उनका नाम रोशन करें।

    यह भी पढ़ें: जब शाहरुख़ खान ने फिल्म 'बाहुबली 2' को कहा हमारी अपनी फिल्म

    हाल ही में शाह रुख़ ने यह इच्छा भी जताई कि उनकी बेटी एक्टर बनना भी चाहे तो कोई बात नहीं। बहरहाल, सुहाना को लेकर डैड शाह रुख़ भी हर पिता की तरह केयरिंग हैं।

    क्या आप जानते हैं, हाल ही में एक इंटरव्यू में शाह रुख़ ख़ान ने उन लड़कों को अच्छी-खासी नसीहत दे डाली है जो उनकी बेटी सुहाना को डेट करने की ख्वाहिश रखते हैं। किंग खान ने उस इंटरव्यू में एक तरह से ऐसा सोचने वालों को साफ़ साफ़ धमकी ही दे डाली है कि वो ऐसा सोचे भी नहीं!

    यह भी पढ़ें: सलमान, शाह रुख़ और आमिर के बारे में 'कुछ ऐसा' सोचती हैं कटरीना कैफ