Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    शाहरुख़ ने आमिर के इस शो के लिए बांधे तारीफों के पुल, अक्षय-सलमान से कम्पेरिजन पर यह कहा

    By Rahul soniEdited By:
    Updated: Fri, 06 Oct 2017 04:54 PM (IST)

    शाहरुख़ ख़ान आनंद एल राय की फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं।

    शाहरुख़ ने आमिर के इस शो के लिए बांधे तारीफों के पुल, अक्षय-सलमान से कम्पेरिजन पर यह कहा

    अनुप्रिया वर्मा, मुंबई। शाहरुख़ ख़ान जल्द ही स्टार प्लस के नए शो टेड टॉक नयी सोच नामक शो में होस्ट के रूप में नज़र आने वाले हैं। फिलहाल शो के प्रसारण की तारीख तय नहीं है। लेकिन चैनल ने शो की घोषणा कर दी है। इसी दौरान जब शाहरुख़ से पूछा गया कि हाल ही सलमान ख़ान ने बिग बॉस की लांचिंग के दौरान कहा था कि अक्षय और शाहरुख़ के लिए वह टफ कॉम्पीटिशन साबित होंगे। चूंकि इस वक्त सलमान और अक्षय दोनों ही टीवी पर अलग-अलग रियलिटी शो में नज़र आ रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अक्षय द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज का हिस्सा हैं तो सलमान बिग बॉस का। इस पर शाहरुख़ ने जवाब में यह कहा कि सच कहूं तो सलमान और अक्षय जो कुछ भी करते हैं, वह अपनी लीग में बेस्ट करते हैं। मैं उनसे कोई प्रतियोगिता नहीं कर रहा हूं। वह वाकई बेस्ट कर रहे हैं। मैं इस बारे में यह कहना चाहता हूं कि हमारा शो बिल्कुल अलग है और हम किसी भी प्लेटफार्म पर प्रतियोगिता नहीं कर रहे हैं। ये शो अलग तरह का शो है और इसकी सेंसिबिलिटी अलग है। मैं ये नहीं कह रहा कि जो वह कह रहे हैं वह पुरानी है। लेकिन हमारा फॉर्मेट अलग है। यह पूछे जाने पर कि क्या कभी शाहरुख़ खान को बिग  बॉस में एंकरिंग करने का मौका मिले तो वह करना चाहेंगे।इसके जवाब में शाहरुख़ ने बस यही बताया कि उन्हें कभी भी यह शो ऑफ़र ही नहीं हुआ है।

    यह भी पढ़ें: जन्मदिन पर याद आये विनोद खन्ना, जानें उनसे जुड़ी ये 7 रोचक बातें

    शाहरुख़ ने इसके साथ ही टेलीविजन पर नयी सोच की शुरुआत को लेकर अपनी बात रखते हुए कहा कि उन्हें लगता है कि टेड टॉक जैसे शोज़ जब टेलीविजन पर आते हैं तो यह संकेत देते हैं कि किस तरह नए मिजाज का कंटेंट भी दर्शकों के सामने आ रहा है। उन्होंने इसी दौरान आमिर ख़ान के शो सत्यमेव जयते की खूब तारीफ की और कहा कि उन्हें लगता है कि टीवी पर वह अपने तरीके का अद्भुत शो रहा है और उन्हें लगता है कि इस तरह के और भी शो टीवी पर आने ही चाहिए।

    यह भी पढ़ें: फ्लॉप रंगून की बात निकलते ही सैफ अली खान ने कह दी मन की बात

    बता दें कि टेड टॉक्स विदेशी फोर्मेट का शो है और काफी लोकप्रिय माना जाता रहा है। फ़िलहाल शाहरुख़ ख़ान आनंद एल राय की फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं।