Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शाहरुख ने इस मजेदार वीडियो के साथ बताया एम्सटर्डम में 'द रिंग' का शेड्यूल खत्म

    By Suchi SinhaEdited By:
    Updated: Sat, 24 Sep 2016 04:26 PM (IST)

    शाहरुख खान ने इंस्टाग्राम पर अपना एक मजेदार वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो के साथ उन्होंने बताया की ,'एम्सटर्डम में अद्भुत शेड्यूल के लिए धन्यवाद।

    नई दिल्ली। शाहरुख खान ने एम्स्टर्डम में अपनी फिल्म 'द रिंग' का शूूटिंग शेड्यूल पूरा कर लिया है। शाहरुख ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें एक लड़की उनके उपर से कूदती नजर आ रही है। इस मजेदार वीडियो के साथ ही शाहरुख ने अपने शूटिंग शेड्यूल के खत्म होने की जानकारी दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Thank u AMS & Amsterdam for such a wonderful schedule. Ur production does what nobody else can...#love Amsterdames

    A video posted by Shah Rukh Khan (@iamsrk) on

    शाहरुख ने इस वीडियो के साथ लिखा,'एम्सटर्डम में अद्भुत शेड्यूल के लिए धन्यवाद। आपके प्रोडक्शन ने ऐसा काम किया, जो कई नहीं कर सकता। एम्सटर्डम को प्यार।' इम्तियाज अली खान द्वारा निर्देशित फिल्म 'द रिंग' में शाहरुख अभिनेत्री अनुष्का शर्मा के साथ नजर आएंगे।

    शाहरुख और अनुष्का की जोड़ी इससे पहले 'रब ने बना दी जोड़ी' और 'जब तक है जान' में नजर आई थी, लेकिन इम्तियाज के निर्देशन में ये शाहरुख की पहली फिल्म है। इस फिल्म को लेकर शाहरुख खासे उत्साहित है।