Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तय समय पर रिलीज होगी शाहरुख की 'रईस', माहिरा भी होंगी फिल्म का हिस्सा

    By Suchi SinhaEdited By:
    Updated: Mon, 10 Oct 2016 05:57 PM (IST)

    शाहरुख खान की फिल्म 'रईस' अपने तय समय पर ही रिलीज होगी। इतना ही नहीं माहिरा खान भी फिल्म का हिस्सा होंगी।

    Hero Image

    नई दिल्ली। शाहरुख खान की फिल्म 'रईस' का इंतजार कर रहे उनके प्रशंसकों के लिए अच्छी खबर है। फिल्म की रिलीज अपने तय समय यानी अगले साल 26 जनवरी को ही होगी। इतना ही नहीं फिल्म की हीरोइन माहिरा खान भी फिल्म का हिस्सा रहेंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लाइव शो के दौरान इस एक्ट्रेस के फटे कपड़े, जमकर हुई खिचाई

    फिल्म के निर्देशक राहुल ढोलकिया ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा, 'फिल्म से माहिरा का रोल नहीं काटा जा रहा है। शाहरुख के साथ माहिरा के एक गाने की शूटिंग अभी बाकी है क्योंकि ये अभी तय नहीं हुआ है कि इस गाने की शूटिंग भारत में होनी है या विदेश में।'

    वहीं, दूसरी ओर फिल्म के प्रोड्यूसर रितेश सिधवानी ने इन अफवाहों का भी खंडन करते हुए कहा कि 'रईस' अगले साल 26 जनवरी को ही रिलीज होगी। हमारा इसकी रिलीज डेट टालने का कोई इरादा नहीं है।'

    संजीदा ने शेयर की आमिर के साथ बेडरुम की ये हॉट फोटो

    बता दें कि राज ठाकरे की पार्टी मनसे ने धमकी दी है कि फिल्म से पाकिस्तानी अभिनेत्री महिरा का रोल अगर कट नहीं किया गया तो फिल्म को रिलीज होने नहीं देंगे। इसके बाद से ही अटकलें लगाई जानें लगी कि मेकर्स फिल्म से माहिरा का रोल कट कर रहे हैं और फिल्म के लिए नए चेहरे की तलाश तेज हो गई है।