शाहरुख की 'रईस' पर छाए संकट के बादल, कभी सलमान तो अब माहिरा बनीं मुसीबत
शाहरुख खान की फिल्म 'रईस' के लिए मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। ये फिल्म 26 जनवरी को रिलीज होने वाली है, लेकिन अब फिल्म की हीरोइन माहिरा खान मुसीबत बन गई हैं।

नई दिल्ली। शाहरुख खान की फिल्म 'रईस' उनके लिए पनौती बनती जा रही है। फिल्म की शूटिंग से लेकर रिलीज डेट तक में इस फिल्म ने काफी उतार चढ़ाव देखें, बावजूद इसके ये फिल्म अभी तक रिलीज होने की बाट जोह रही थी। अब जब 26 जनवरी को फिल्म के रिलीज होने की बात तय हो गई थी तो लो अब अभिनेत्री माहिरा खान मुसीबत बन कर सामने आ गईं।
विरोध के चलते 'रईस' से पाक एक्ट्रेस माहिरा ख़ान की छुट्टी
उड़ी हमले के बाद पाकिस्तानी कलाकारों के लिए जमकर विरोध हो रहे हैं। शाहरुख की हीरोइन माहिरा भी इसी विरोध का शिकार हो रही हैं। अभी तक फवाद खान के चलते फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' को रिलीज ना होने देने के लिए एमएनएस की धमकी मिल रही थी। तो अब माहिरा के चलते शाहरुख की फिल्म 'रईस' को उसी धमकी का सामना करना पड़ रहा है।
बता दें की 'रईस' ईद के मौके पर ही रिलीज होने वाली थी, लेकिन सलमान खान की फिल्म 'सुल्तान' के डर से शाहरुख ने इसकी रिलीज डेट को पोस्टपोन कर दिया। शाहरुख ने करण जौहर से उनकी फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' की रिलीज डेट को आगे बढ़ाने की गुजारिश की थी, ताकि 'रईस' 28 अक्टूबर को रिलीज हो सके लेकिन यहां भी बात कुछ बन नहीं पाई। आखिरकार ये तय हो गया की फिल्म 26 जनवरी को रिलीज होगी, लेकिन यहां भी रितिक रोशन की फिल्म 'काबिल' ने मुश्किल बढ़ा दी। शाहरुख ने इसके लिए रितिक से मुलाकात की कि वो अपनी फिल्म की रिलीज डेट को आगे बढ़ा लें, लेकिन रितिक भी फिल्म की रिलीज को लेकर अढ़े रहे।
ये तो रही फिल्म की रिलीज डेट को लेकर शाहरुख की मुसीबतें। इससे पहले आपको याद होगा, असहिष्णुता के मुद्दे पर शाहरूख के बयान ने भी उनके लिए मुसीबत खड़ी कर दी थी। रईस की शूटिंग के समय विश्व हिंदू परिषद के सदस्यों ने शाहरूख का जमकर विरोध किया। इसके बाद जिन जगहों पर फिल्म की शूटिंग होनी थी, वहां सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा कर दिया गया था तब जाकर फिल्म की शूटिंग हो पाई।
मनोज बाजपेयी 14 साल बाद रामगोपाल वर्मा के साथ करने जा रहे ये फिल्म
अब जब 'रईस' के रिलीज होने का समय नजदीक आ रहा है, तो माहिरा को लेकर विवाद चल रहा है। मनसे विरोध कर रही है की जब तक फिल्म से महिरा के सीन्स नही हटाए जाएंगे तब तक वो फिल्म को रिलीज नहीं होने देंगे। अब शाहरुख की फिल्म के लिए नई मुसीबत सामने आ गई है, ऐसे में देखना होगी कि वो इसका क्या तोड़ निकालेंगे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।