Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शाहरुख खान के फैन्‍स कर रहे 'फैन' का बेसब्री से इंतजार...

    शाहरुख खान की फिल्म 'फैन' रिलीज होने के लिए तैयार है। फिल्‍म की एक खासियत यह है कि इसमें सालों बाद शाहरुख एक बार फिर डबल रोल करते नजर आएंगे।

    By Tilak RajEdited By: Updated: Sat, 26 Mar 2016 09:59 AM (IST)

    मुंबई। बॉलीवुड सुपर स्टार शाहरुख खान की फिल्म 'फैन' रिलीज होने के लिए तैयार है। ये फिल्म कई मायनों में खास है। इसकी एक खासियत यह है कि इस फिल्म में सालों बाद शाहरुख एक बार फिर डबल रोल करते नजर आएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'रॉकी हैंडसम' को मिल रहे रिस्पॉन्स पर जॉन अब्राहम ने कहा थैंक्स

    शाहरुख की इस फिल्म में एक रोल सुरपस्टार आर्यन खन्ना का, तो दूसरा उनके सबसे बड़े फैन गौरव का है। दोनों ही रोल शाहरुख ने निभाए हैं। जानकारों के मुताबिक, फिल्म में वीएफएक्स का प्रयोग भी देखने को मिलेगा। फिल्म के गाने भी काफी अच्छे हैं। इनमें से एक 'जबरा फैन' तो हर दूसरे शख्स की जुबान पर सुनने को मिल रहा है।

    रितिक रोशन, कंगना रनोट के विवाद पर बोलीं करीना कपूर

    फिल्म में शाहरुख के मेकअप पर भी खासी मेहनत की गई है। दरअसल, फैन के रोल में शाहरुख को काफी कम उम्र का दिखाना था। मेकअप में भी लाखों का खर्चा हुआ है। फिल्म का निर्देशन मनीष शर्मा ने किया है। इससे पहले मनीष ने यशराज की फिल्म 'बैंड बाजा बारात' बनाई थी, जिसे बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पॉन्स मिला था।

    किंग खान की यह फिल्म 15 अप्रैल को रिलीज होगी, जिसका उनके फैन्स को बेसब्री से इंतजार है।