Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पद्मावती के Action दृश्यों को फिल्माना आसान नहीं था शाहिद के लिए

    By Rahul soniEdited By:
    Updated: Thu, 25 Jan 2018 11:31 AM (IST)

    फिल्म पद्मावती 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है।

    Hero Image
    पद्मावती के Action दृश्यों को फिल्माना आसान नहीं था शाहिद के लिए

    अनुप्रिया वर्मा, मुंबई। शाहिद कपूर ने फिल्म पद्मावती में जिस तरह का किरदार निभाया है वह उन्होंने अब से पहले कभी नहीं निभाया था। उन्होंने फिल्मों में पहले भी एक्शन किया है। लेकिन जैसा एक्शन उन्होंने इस फिल्म में किया है, वह उनके लिए आसान नहीं था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शाहिद ने एक बातचीत के दौरान स्वीकारा कि इस फिल्म में उनके लिए तलवार से लड़ाई करना काफ़ी कठिन था। वह कहते हैं, मुझे बहुत मेहनत लगी थी एेसा करने में। वजह यह भी थी कि इस फाइट को एकदम रॉ दिखाना था। ऐसा देखते हुए लोगों को नहीं लगना चाहिए कि कुछ भी बनावटी हो। इसलिए हमने बड़े-बड़े शॉट नहीं बल्कि रियल शॉट रखे हैं। शाहिद ने यह भी बताया कि फिल्म में उन्होंने जो आर्मर पहना है, वह काफ़ी भारी था। और शूटिंग के दौरान उन्होंने 5 दिन में चार किलो वजन घटा लिया था। शाहिद कहते हैं कि उन्हें लगा था कि आर्मर भारी नहीं होगा। उसमें हल्के मटेरियल का इस्तेमाल होगा। लेकिन जब उन्होंने गर्मी में इसे पहनना शुरू किया तो उन्हें काफी मेहनत करनी पड़ी। शाहिद कपूर स्वीकारते हैं कि उन्हें अब यह बात समझ आयी है कि उस दौर में राजा महराजा कैसे युद्ध में जाते होंगे, इतने भारी कपड़ों के साथ और फिर कैसे युद्ध करते होंगे। शाहिद ने बताया कि वह सेट पर यह देखकर हैरान हो जाते थे कि किस तरह हजार लोग जो क्राउड खड़े होते हैं और फिर भी मेहनत करते थे। हम लोग तो शॉट के वक्त सामने आते हैं। वरना वैनिटी में रहते हैं तो मैं उनकी भी इज्जत करता हूं और उनका और अधिक सम्मान करने लगा हूं।

    यह भी पढ़ें: बाल दिवस पर तैमूर को मिली एक करोड़ की शानदार कार, अब बर्थडे गिफ्ट क्या होगा

    शाहिद ने यह भी बताया कि चित्तौड़गढ़ के महत्वपूर्ण सेट पर शूटिंग हमने गर्मी के दिनों में ही की थी। तो कई बार कॉस्टयूम गर्मी से गीली हो जाये तो बार-बार ड्रायर का इस्तेमाल करना पड़ता था।