मीरा का हाथ थाम मुंबई पहुंचे शाहिद, 12 जुलाई को देंगे रिसेप्शन
न्यूडी मैरिड कपल शाहिद कपूर और मीरा राजपूत मुंबई पहुंच गए हैं। दोनों 12 जुलाई को बॉलीवुड हस्तियों के लिए रिसेप्शन देंगे। एयरपोर्ट पर शाहिद व्हाइट कलर की शर्ट और ब्लू जींस में थे जबकि मीरा ने ब्लैक एंड व्हाइट सूट पहना हुआ था। दोनों ने एक-दूसरे का हाथ पकड़ा
मुंबई। न्यूडी मैरिड कपल शाहिद कपूर और मीरा राजपूत मुंबई पहुंच गए हैं। दोनों 12 जुलाई को बॉलीवुड हस्तियों के लिए रिसेप्शन देंगे।
शाहिद को रील लाइफ हीरोइनों ने दी शादी की बधाई
एयरपोर्ट पर शाहिद व्हाइट कलर की शर्ट और ब्लू जींस में थे जबकि मीरा ने ब्लैक एंड व्हाइट सूट पहना हुआ था। दोनों ने एक-दूसरे का हाथ पकड़ा हुआ था।
शाहिद के पिता पंकज कपूर और उनकी सौतेली मां सुप्रिया पाठक भी मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आए।
कल शाहिद और मीरा ने दिल्ली के एक फार्महाउस में पंजाबी रीति-रिवाज से शादी की थी। शादी के मौके पर उनके कुछ करीबी दोस्त और रिश्तेदार ही मौजूद थे।
शाहिद कपूर फिलहाल डांस रियलिटी शो 'झलक दिखला जा' को जज करने और अपनी अगली फिल्मों 'शानदार' और 'उड़ता पंजाब' की शूटिंग में बिजी हैं। इसलिए फिलहाल वो हनीमून पर नहीं जा पाएंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।