Photos: शाहिद-मीरा पहली बार बेटी मीसा के साथ छुट्टी पर निकले
एयरपोर्ट पर शाहिद कपूर पत्नी मीरा राजपूत और बेटी मीसा के साथ नजर आए। शाहिद बेटी के साथ पहली बार छुट्टी मनाने के लिए निकले हैं।

नई दिल्ली। शाहिद कपूर इन दिनों अपना ज्यादातर समय पत्नी मीरा राजपूत और बेटी मीसा के साथ बिता रहे हैं। हाल ही में पूरे परिवार के साथ वो एयपोर्ट पर कैमरे में कैद हो गए। बेटी को कंधे पर कंपल में लपेटे शाहिद एक केयरिंग पापा की तरह नजर आए।
अमिताभ बच्चन फिर छोटे परदे पर , इस बार होगा अनोखा अवतार

मीडिया के कैमरे लाख कोशिश करते रहे मीसा का चेहरा को कैमरे में कैद हो जाए, लेकिन शाहिद ने उनकी कोशिशो को कामयाब नहीं होने दिया। मीसा के साथ शाहिद और मीरा पहली बार छुट्टी मनाने के लिए निकले हैं। इस फोटो में शाहिद और मीरा काफी कैजूएल लुक में नजर आए।
.jpg)
शिल्पा शेट्टी के पिता का अंतिम संस्कार ,अक्षय- अभिषेक पहुंचे
बता दें इस वेकेशन के बाद शाहिद संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावती' की शूटिंग में जुट जाएंगे। फिल्म में वो दीपिका पादुकोण की पति के किरदार में नजर आएंगे। इसके अलावा रणवीर सिंह भी फिल्म में अहम भूमिका अदा कर रहे हैं। शाहिद ने कुछ महीनें पहले ही अपनी फिल्म 'रंगून' की शूटिंग खत्म की है, जिसमें कंगना रनोट और सैफ अली खान के साथ दिखाई देंगे। ये फिल्म 24 फरवरी को रिलीज होगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।